वह शुक्रवार की सुबह में एमिरेट्स की उड़ान से रवाना हुईं. उन्होंने ट्विट किया है कि मिशिनरी ऑफ चेरेटी के निमंत्रण पर मदर टेरेसा को संत घोषित करने वाले समारोह में हिस्सा लेने के लिए पवित्र वेटिकन सिटी जा रही हूं. मदर टेरेसा मानवता की मां थीं. बीमार, जरूरतमंद और मानवता के लिए उनमें अपार प्रेम था.
बंगाल को बहुत गर्व है कि टेरेसा यहां रहीं और काम किया. हमें ढेर सारा प्यार दिया एवं हमारा ध्यान रखा. यह वाकई में जबरदस्त गर्व और सम्मान का वक्त है. हमें आशीर्वाद दें टेरेसा, ताकि हम लोगों की सेवा करना जारी रख सकें. मुख्यमंत्री पांच सितंबर तक इटली में रहेंगी. रोम की पहली महिला मेयर वी रग्गी उनकी वेटिकन सिटी की यात्रा के दौरान उनके लिए विशेष भोज की मेजबानी करेंगी. रोम से सीएम म्यूनिख जाएंगी, जहां वह विनिर्माण क्षेत्र के कारोबारियों के साथ बैठक करेंगी. 10 सितंबर को कोलकाता लौटने का कार्यक्रम है.