कस्बा स्थित परिवहन भवन के पास हुए इस कार्यक्रम में विधायक सुजीत बोस, रछपाल सिंह, नैना बंद्योपाध्याय एवं राज्य परिवहन विभाग के प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय के नेतृत्व में विभाग का 12 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल मौजूद था. इसके साथ ही इस मौके पर बांग्लादेश के मालवाहक जहाजों की भी ढाका-कोलकाता-नयी दिल्ली रुट पर ट्रायल परिसेवा आरंभ हो गयी. इस मौके पर बांग्लादेश डिप्टी हाइ कमिशन व भारत सरकार के आला अधिकारी उपस्थित थे.
इस अवसर पर श्री अधिकारी ने बताया कि यह बस परिसेवा पड़ोसी देशों के साथ भारत के रिश्तों को एक नया आयाम देगी. इससे हमारा द्विपक्षीय वाणिज्य भी बढ़ेगा. यह दोनों देशों के बीच तीसरी सीधी बस सेवा है. इससे पहले ढाका-कोलकाता एवं अगरतला-ढाका बस परिसेवा चालू हो चुकी है.