इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि बंद नहीं होना चाहिए, इससे राज्य की कार्य संस्कृति को नुकसान पहुंचता है. हालांकि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह भी कई बार बंद का आह्वान कर सत्ता में आयी हैं.
वह किस ओर हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अगर वह वास्तव में बंद को असफल करने में जुटी हैं तो भाजपा उनके साथ है. उन्होंने कहा कि बंद से राष्ट्रीय या किसी भी व्यक्तिगत संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए और सरकार का दायित्व है कि वह इसका विरोध करे.