11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में कार समेत मालिक का अपहरण

बुंडू/कोलकाता : पश्चिम बंगाल से कार सहित उसके मालिक के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहर्ताओं ने कार में आग लगा दी है. बुंडू पुलिस ने सूर्य मंदिर के समीप चाइरआम गांव के समीप झाड़ी से शनिवार की रात एक अधजली कार आर्टिगा डब्लूबी 38 एबी 9700 बरामद की है. कार के बारे में […]

बुंडू/कोलकाता : पश्चिम बंगाल से कार सहित उसके मालिक के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहर्ताओं ने कार में आग लगा दी है. बुंडू पुलिस ने सूर्य मंदिर के समीप चाइरआम गांव के समीप झाड़ी से शनिवार की रात एक अधजली कार आर्टिगा डब्लूबी 38 एबी 9700 बरामद की है. कार के बारे में बताया जाता है यह पश्चिम बंगाल के धरमपुर हुसैन नगर निवासी मो तकसीन की है. बुंडू डीएसपी कुमार वीके रमण ने बताया कि मो तकसीन अपनी कार बेचने के लिए ओएलएक्स पर कार का फोटो डाला था. कार का फोटो देख कुछ लोगों ने कार मालिक से संपर्क किया और कार खरीदने की इच्छा जतायी.
दो लोग 25 अगस्त को तकसीन के घर पहुंचे और टेस्ट ड्राइव के नाम पर कार और तकसीनकोसाथ लेकर वहां से निकल गये. घटना के बाद तकसीन नहीं लौटा और न ही उसके बारे में परिजनों को कोई जानकारी मिली. घटना को लेकर स्थानीय थाना में मामला दर्ज है. कार बरामद होने के बाद रांची और पश्चिम बंगाल की पुलिस हरकत में आ गयी है.
पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि तकसीन कहां है. तकसीन के अपहरण के बाद किसी कारण से गाड़ी में आग तो लगा नहीं दी गयी है. रांची पुलिस ने घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की पुलिस से भी संपर्क किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. खबर लिखे जाने तक तकसीन का सुराग नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें