Advertisement
डेंगू : अब तो प्रशासन की आंख खुले
राज्य में डेंगू का प्रकोप जारी है. डेंगू रोकने के लिए प्रभात खबर की ओर से विशेष पहल की गयी है. इसके तहत उन सभी इलाकों की समस्याओं को हम सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां डेंगू फैलने का खतरा है. हम पाठकों से आग्रह करते हैं वह अपने इलाके की समस्याओं के […]
राज्य में डेंगू का प्रकोप जारी है. डेंगू रोकने के लिए प्रभात खबर की ओर से विशेष पहल की गयी है. इसके तहत उन सभी इलाकों की समस्याओं को हम सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां डेंगू फैलने का खतरा है. हम पाठकों से आग्रह करते हैं वह अपने इलाके की समस्याओं के संबंध में हमें बतायें. आइये जानते हैं क्या समस्याएं हैं पाठकों की:
आंख खुले निगम की
मेरी भाभी पूजा पोद्दार को पिछले कई दिनों से बुखार था. रविवार को रक्त जांच के बाद पता चला कि डेंगू है. उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है. डेंगू का मुख्य कारण गंदगी है. मेरे इलाके में गंदगी का ढेर लगा रहता है. बरसात के महीने में पानी तो जमता ही है यूं भी नालियां लबालब भरी रहती है जिससे मच्छर पनपते हैं. यदि इस दिशा में तत्काल कदम न उठाया गया तो जल्द ही हमारे इलाके में डेंगू महामारी का रूप ले लेगी. टेंगरा इलाके में यूं भी साफ-सफाई कम ही देखने को मिलती है. डेंगू के कई मामले सामने आने के बावजूद कोलकाता नगर निगम की आंख नहीं खुली है. आपके समाचार पत्र के माध्यम से मैं इस दिशा में आवाज उठाना चाहता हूं कि निगम की आंख अब तक कम से कम खुले और वह साफ-सफाई पर ध्यान दे.
महाशंकर पोद्दार, 58 वार्ड, शाहबाग
महामारी की प्रतीक्षा कर रहा है रहड़ा बाजार
किसी भी भयंकर महामारी की प्रतीक्षा कर रहा है उत्तर 24 परगना के खड़दह इलाके का रहड़ा बाजार. बाजार तथा बस अड्डा होने की वजह से यह इलाका अत्यंत व्यस्त रहता है. लेकिन यहां पर आसपास के सभी इलाकों से कूड़ा लाकर बाजार के किनारे फेंका जाता है. खड़दह नगरपालिका द्वारा कहने को तो रोज सुबह कूड़ा हटा लिया जाता है लेकिन हकीकत में कूड़े का ढेर 24 घंटे में से 23 घंटे यहां रोज रहता है. यानी पूरा इलाके एक कूड़े में तब्दील हो जाता है. कभी नगरपालिका का कर्मचारी न आया तो फिर कूड़ाघर का रूप भयावह हो जाता है. कूड़े के आसपास पानी जमा होकर कीचड़ का रूप ले लेता है. सफाई न होने की वजह से वहां मच्छर उपजते हैं. इलाके में मलेरिया और डेंगू की घटनाएं आम हैं. कूड़ाघर को हटाने के लिए नगरपालिका को कई बार कहा गया है लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं किया गया. यूं तो इलाके से राज्य के वित्त मंत्री बतौर विधायक हैं लेकिन इलाके की स्वच्छता की तरफ शायद ही उनका कभी ध्यान गया हो. यदि जल्द कूड़ाघर न हटा तो रहड़ा बाजार महामारी के केंद्र के रूप में बदल जायेगा.
तरुण राय, खड़दह
कब होगी सफाई
मानिकतला इलाके में स्थित चलताबागान लोहापट्टी या लोहे के बाजार के लिए विख्यात है. तंग गलियों के बीच लोहे का कारोबार होता है. यहां से सरकार को लाखों-करोड़ों रुपये के राजस्व की प्राप्ति होती है लेकिन सफाई के नाम पर यहां कुछ भी नहीं होता है. थोड़ी सी बारिश हुई नहीं कि इलाके में जगह-जगह पानी जम जाता है. साफ-सफाई के अभाव में आये दिन यहां बीमारियों का प्रकोप देखा जाता है. प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान भी इस इलाके में नाम के वास्ते ही चलाया जाता है. आखिर जिंदगियों से खिलवाड़ कब तक चलेगा.
मनोज जायसवाल, चलता बागान
पड़ी नहीं निगम की नजर
हावड़ा के शिवपुर इलाके का बेताईतला बाजार प्रशासन की अनदेखी का शिकार है. गंदगी का ढेर यहां लगा रहता है तो और हावड़ा नगर निगम की नजर यहां नहीं पड़ती. इलाके के छोटे-मोटे गड्ढे में आये दिन पानी जमा रहता है. लेकिन उसकी सफाई की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता. इलाके में निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से लेकर उच्च मध्यमवर्गीय परिवार रहते हैं. लेकिन गंदगी सर्वत्र दिखाई देती है. इसका सबसे बुरा असर बच्चों पर पड़ता है. बच्चे संक्रमण का शिकार सबसे तेजी से होते हैं. लेकिन अब वह डेंगू का शिकार बन रहे हैं. प्रशासन से गुजारिश है कि इस ओर वह ध्यान दें.
पिंकी कुमारी, शिवपुर, हावड़ा
पड़ोसी किशोर को हुआ डेंगू
डेंगू का शिकार मेरे पड़ोस में रहने वाला किशोर कुंदन यादव बन गया है. 11 वर्षीय कुंदन की रक्त जांच के बाद उसके डेंगू से पीड़ित होने का पता चला. उसे अब अस्पताल में भरती कराया गया है. कोलकाता नगर निगम के वार्ड 55 रहने वाले कुंदन के लिए हम सभी काफी चिंतित हैं. दरअसल इसके पीछे बाहर और घर के भीतर की गंदगी दोनों ही जिम्मेदार है. इलाके में गंदगी का अंबार लगा रहता है तो और घरों में भी डेंगू को निमंत्रण देने वाला माहौल है. इलाके के कई दुकानदार पानी इकट्ठा करके रखते हैं. जिसमें मच्छर पनपते हैं. निगम का अभियान यहां देखने को कम ही मिला है. इलाके के लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है.
उमाशंकर प्रसाद, वार्ड 55, मौलाली
अब तक 22 की गयी जान, 300 नये मामले
कोलकाता. राज्य में डेंगू की स्थिति भयावह होती जा रही है. गत 24 घंटे में डेंगू के 300 नये मामले सामने हैं. रविवार को 24 घंटे में 237 डेंगू मरीज मिले थे. यह कहना गलत नहीं होगा कि राज्य में डेंगू महामारी का रूप धर रहा है. राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो डॉ विश्वरंजन सत्पथी ने बताया कि डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 4523 तक पहुंच गई है. डेंगू से राज्य में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी हैं. सोमवार को दक्षिण कोलकाता स्थित एक निजी अस्पताल में 75 वर्षीय एक व्यक्ति की डेंगू से मौत हो गयी. वह दक्षिण 24 परगना जिले का रहने वाला था.
डेंगू को रोकें : हमें बतायें
आपके इलाके में भी अगर डेंगू का प्रकोप है, तो हमें हमारे फोन नंबर (033)30086223 पर दोपहर 12 से 2 बजे तक बतायें या हमारे ईमेल kolkata@prabhatkhabar.in पर लिख कर भेजें. हम इसे आपके नाम व फोटो के साथ प्रकाशित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement