कोलकाता: रुपये नीचे गिरा हुआ बता कर आंख के सामने से बुधवार दोपहर एक अपराधी ग्राहक के डेढ़ लाख रुपये लेकर चंपत हो गया. यह घटना गैरसरकारी बैंक आइसीआइसीआइ की बागुइहाटी जोड़ा मंदिर शाखा में घटी.
बताया जाता है कि आइ प्रिंटर के व्यवसायी सनद सरकार का एक कर्मचारी संजय सरकार बैंक में 1.50 लाख रुपये जमा कराने आये थे. उन्होंने बैंक के काउंटर पर डेढ़ लाख रुपये निकाल कर रखे दिये. तभी एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनका रुपया नीचे गिरा हुआ है. वह नीचे रुपया उठाने के लिए झुके, तभी उक्त व्यक्ति काउंटर पर रखे डेढ़ लाख रुपये लेकर चंपत हो गया.
संजय ने समझा कि कैशियर ने रुपये लिया है. कैशियर से पूछने पर पता चला कि अपराधी उनका रुपये लेकर फरार हो गया. इसके बाद बैंक में हड़कंप मच गया. व्यवसायी सनद सरकार ने घटना की शिकायत बागुईहाटी थाना में दर्ज करायी है. पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज को देख कर घटना की जांच में लग गयी है.