पिछली बार श्रमिकों को 20 प्रतिशत बोनस मिला था. इस बार श्रमिकों ने इसे और बढ़ाने की मांग की है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने चाय बागान के श्रमिकों के लिए चाय निदेशालय का गठन किया है.
बैठक में निदेशालय के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती भी मौजूद थे. बता दें कि पिछले वर्ष कुल 173 बागानों में से ग्रुप ए के 72, ग्रुप बी के 36, ग्रुप सी के 29, ग्रुप डी के 13 चाय बागानों के साथ ही ग्रुप के अलावा 23 बागानों के श्रमिकों को 20 प्रतिशत बोनस दिया गया था. इस संबंध में इंडियन टी प्लानटेनर्स एसोसिएशन के मुख्य संयोजक अमृतांशु चक्रवर्ती ने कहा कि शनिवार को 173 बागानों को लेकर बैठक हुई. बाद में और 99 बागानों पर बैठक होगी. हालांकि शनिवार को बोनस पर कोई फैसला नहीं हुआ. रविवार को इस पर निर्णय होगा.