25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : आंधी-बारिश से जनजीवन प्रभावित, पेड़ गिरने से 2 की मौत, यातायात बाधित

कोलकाता: बुधवार शाम तेज हवा के साथ बारिश से कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. जगह-जगह पेड़ गिरने से यातायात पर असर पड़ा. यादवपुर के 8 बी बस स्टैंड के पास पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य घायल हो गये. बेलियाघाट में भी एक […]

कोलकाता: बुधवार शाम तेज हवा के साथ बारिश से कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. जगह-जगह पेड़ गिरने से यातायात पर असर पड़ा. यादवपुर के 8 बी बस स्टैंड के पास पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य घायल हो गये. बेलियाघाट में भी एक व्यक्ति की मौत की खबर है.

महानगर में 62 जगहों पर पेड़ धराशायी हो गये. पेड़ों के गिरने से सैयद आमिर अली एवेन्यू, हरीश मुखर्जी रोड, एनएससी बोस रोड, एससी मल्लिक रोड, मेयो रोड, डीएल खान रोड में जाम लग गया. हालात से निबटने के लिए पुलिस, नगर निगम, दमकल विभाग व आपदा प्रबंधन टीम ने संयुक्त रूप से काम शुरू कर दिया है. रास्ता साफ करने की कोशिश की जा रही है. कई जगहों पर गिरे पेड़ों को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है.

मेयर परिषद सदस्य (पार्क व गार्डेन) देवाशीष कुमार ने बताया कि तेज हवा और भारी बारिश की वजह से 62 जगहों पर पेड़ों के गिरने की खबर है. बालीगंज, हेस्टिंग्स, यादवपुर 8 बी बस स्टैंड, हिंद सिनेमा के निकट, न्यू अलीपुर, हरीश मुखर्जी रोड, जोधपुर पार्क में पेड़ जड़ से उखड़ गये या डाल रास्ते पर गिर गये.
नगर निगम के जल निकासी विभाग के अनुसार, महानगर में बुधवार की शाम छह से रात आठ बजे तक 18 से 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. कालीघाट, बेहला, चेतला, कसबा व बालीगंज इलाके में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. कई इलाकों में जल जमाव की समस्या देखी गयी. उधर, हावड़ा के शरत सदन के पास पेड़ उखड़ने की खबर है.
सियालदह उत्तर व दक्षिण तथा हावड़ा में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. बारुईपुर व सोनारपुर में रेलवे के ओवरहेड तार पर पेड़ गिरने के कारण ट्रेन सेवा बाधित हुई.
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक बारिश की संभावना जतायी है. दीघा के ऊपर हवा का कम दबाव बनने के कारण कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में बारिश हुई है. अलीपुर मौसम विभाग के निदेशक जीसी देवनाथ ने कहा कि निम्न दबाव के प्रभाव से दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों के साथ-साथ ओड़िशा व झारखंड में भारी बारिश की आशंका है. बुधवार को दीघा में सबसे अधिक 38.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी. मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र मेें न जाने सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें