हावड़ा: इन दिनों महानगर सहित कई इलाके डेंगू का दंश झेल रहे हैं. आये दिन किसी न किसी इलाके से डेंगू के रोगी की खबर मिल रही है. अस्पतालों के बेड रोगियों से भरे पड़े हैं. ऐसे में हावड़ा स्टेशन के कुछ इलाकों में जमा नाले का पानी डेंगू को खुला न्योता दे रहा है.
हावड़ा स्टेशन का सैनिक आरामगाह, जहां देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से आये आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के जवान और अधिकारी विश्राम करते हैं. लोगों की संख्या के हिसाब से ही नहीं, यह इलाका सामरिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है लेकिन फिलहाल यहां की स्थिति नारकीय बनी हुई है. आरामगाह के चारों तरफ पहले से ही पानी जमा था लेकिन बारिश के बाद स्थिति और बदतर हो गयी है. एक सप्ताह पहले से ही इलाके में नाले का पानी घुटने भर जमा था लेकिन पिछले दिनों हुई भारी बरसात के बाद तो न्यू कॉम्पलेक्स स्थिति 16 नंबर प्लेटफॉर्म की लाइन पर भी पानी जम गया है. आरामगाह के पास पानी जमने से जहां डेंगू के लार्वा के पनपने का खतरा पैदा हो गया है वहीं यहां आनेवाले सैनिकों और उनके परिवार वालों को भी परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है. नाम नहीं बताने की शर्त पर सैनिक आरामगाह के अधिकारियों ने बताया कि हमने पानी जमने को लेकर हावड़ा स्टेशन के अधिकारियों को पत्र लिखा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
एक सैनिक ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ आया हुआ है लेकिन यहां इतना पानी जमा है कि पत्नी और बच्चों को लेकर अंदर जाना मुश्किल हो रहा है. किसी तरह पानी से गुजरते हुए आरामगाह तक जाना पड़ा. सैनिक आरामगाह के एक अधिकारी ने बताया कि यह इलाका अत्यंत संवेदनशील है कि यहां हमेशा 250-300 तक सैनिक आते हैं और आराम करने के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाते हैं.
पहले ही मिल चुकी है चेतावनी
पिछले दिनों राज्य के मुख्य सचिव ने रेलवे और मेट्रो रेलवे के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर स्टेशन एरिया के साथ मेट्रो के निर्माणाधीन परियोजनाओं में पानी नहीं जमने देने के लिए सचेत किया था जिससे डेंगू का लार्वा पैदा न हो सके.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है लेकिन यदि वहां पानी जमा है तो यह इंजीनियरिंग विभाग का मामला है. पानी जमने से डेंगू होने की संभावना तो रहती ही है. मैं अपने अधिकारियों के साथ इलाके का दौरा कर स्थिति का जायजा लूंगा. हमारे स्वास्थ्य अधिकारी समय-समय पर हावड़ा स्टेशन पर दवाओं का छिड़काव करते रहते हैं.
-डॉ सोमेन कुमार रक्षित, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, हावड़ा मंडल