कोलकाता: पूर्व रेलवे की ओर से उसके मुख्यालय फेयरली प्लेस में मंगलवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया. इस मौके पर उसके अधिकारियों व कर्मचारियों ने शांति व सद्भाव की शपथ ली.
हर वर्ष 21 मई को यह दिवस मनाया जाता है, ताकि देश के लोगों में आतंकवाद और हिंसा के खतरे के संबंध में जागरूकता लायी जा सके. उल्लेखनीय है कि इसी दिन 1991 में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गयी थी.