Advertisement
नारद स्टिंग मामले में वीडियो फुटेज असली!
कोलकाता: नारद न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो असली है. फॉरेंसिक जांच में वीडियो से छेड़छाड़ का मामला नहीं मिला है. यह कहना है नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैमुअल के अधिवक्ता अरुणाभ घोष का. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ स्थित सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से आयी रिपोर्ट में वीडियो फुटेज में किसी भी तरह की […]
कोलकाता: नारद न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो असली है. फॉरेंसिक जांच में वीडियो से छेड़छाड़ का मामला नहीं मिला है. यह कहना है नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैमुअल के अधिवक्ता अरुणाभ घोष का. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ स्थित सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से आयी रिपोर्ट में वीडियो फुटेज में किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं होने का जिक्र किया गया है. इसी से स्पष्ट होता है कि उनके मुवक्किल (मैथ्यू सैमुअल) ने स्टिंग ऑपरेशन में जिन मंत्रियों और नेताओं का वीडियो फुटेज दिखाया था, वह पूरी तरह असली है. लोगों के सामने यह सच्चाई सामने आनी चाहिये. अदालत में भी इस रिपोर्ट की कॉपी जमा दी गयी है. उनका मानना है कि इस मामले की अगली सुनवाई के दौरान अदालत इस बारे में अहम फैसला ले सकती है.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसद और राज्य के कई मंत्री कथित तौर पर कैमरे पर एक निजी कंपनी की मदद करने की एवज में रुपये लेते दिखे थे. नारद न्यूज ने यह स्टिंग किया था. चुनाव में यह बड़ा मुद्दा बना था. कैमरे पर कथित तौर पर रुपये लेते दिखे मंत्रियों और सांसदों ने वीडियो में छेड़छाड़ की बात कही थी. अदालत ने वीडियो फुटेज की फॉरेंसिक जांच का निर्देश दिया था.
श्यामनगर स्टेशन पर व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर आरजी कर अस्पताल में भरती
श्यामनगर रेल स्टेशन के ओवरब्रिज पर अपराधियों ने एक लॉटरी व्यवसायी को गोली मार दी. गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी को आरजीकर अस्पताल में भरती कराया गया है. पीड़ित की पहचान विजय कुमार राय (67) के रूप में हुई है. उसकी नैहाटी स्टेशन के पास लॉटरी की दुकान है. वह नैहाटी के मालंचा का रहनेवाला है.
जानकारी के अनुसार, विजय किसी काम से श्यामनगर आये थे. दोपहर करीब डेढ़ बजे घर लौट रहे थे. श्यामनगर स्टेशन के ओवरब्रिज पर दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. फायरिंग कर दोनों बदमाश फरार हो गये. मौके पर पहुंची रेल पुलिस घायल विजय को भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले गयी. चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए कोलकाता के आरजीकर अस्पताल रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement