23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

540मेधावियों का सम्मान

प्रभात खबर ने शुक्रवार को वृहत्तर कोलकाता के 50 स्कूलों के 540 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. मौका था प्रतिभा सम्मान समारोह का. महानगर के मोयरा स्ट्रीट स्थित विद्या मंदिर सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में 10वीं और 12वीं के मेधावी बच्चों को मानपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व रेलवे […]

प्रभात खबर ने शुक्रवार को वृहत्तर कोलकाता के 50 स्कूलों के 540 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. मौका था प्रतिभा सम्मान समारोह का. महानगर के मोयरा स्ट्रीट स्थित विद्या मंदिर सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में 10वीं और 12वीं के मेधावी बच्चों को मानपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा, वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त हावड़ा-2 अमरेश कुमार, इएसएसइइ नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर दिलीप भूतोड़िया, यूटीसी मार्केटिंग के डायरेक्टर संजय भूतोड़िया, सिल्वन प्लाई के चेयरमैन जय प्रकाश सिंह, जैन ग्रुप के चेयरमैन प्रेम जैन, सीइओ ऋषि जैन, आरआर अग्र‍वाल ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर रतन लाल अग्रवाल, एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी के संयोजक व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.
उत्साहवर्द्धन. सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथियों ने प्रभात खबर की मुहिम को सराहा, कहा सम्मानित होकर गौरवान्वित महसूस करेंगे छात्र
रतन लाल अग्रवाल, एमडी, आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स : बच्चों को अवॉर्ड देते हुए काफी भावुक हो गया. यहां आकर मुझे अपना विद्यार्थी जीवन याद आ गया. किसी भी पुरस्कार की खुशी बच्चों के लिए बहुत बड़ी होती है, ऐसे आयोजनों से उनका आत्मविश्वास व जोश बढ़ता है. लगभग 400 स्कूली बच्चों को सम्मानित कर प्रभात खबर ने एक सराहनीय काम किया है. ये बच्चे खुद को गौरान्वित महसूस करेंगे. देश व समाज हित में आगे भी समाचार पत्र इस तरह का काम जारी रखे.
अमरेश कुमार, वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ, हावड़ा मंडल 2 : टेक्नोलॉजी व कम्प्यूटर के इस दाैर में बच्चे काफी आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे आयोजनों से बच्चों का उत्साह, अात्मविश्वास व हिंदी का मान बढ़ता है. बच्चे स्वयं को गर्वित महसूस करते हैं. समाचार के अलावा भी प्रभात खबर हर भूमिका को अच्छे से निभा रहा है.
संजय भूतोड़िया, उद्योगपति : ये बच्चे देश का सुनहरा भविष्य हैं. प्रभात खबर ने उनके हुनर को सम्मानित कर एक सराहनीय काम किया है. इस अभियान से जुड़ कर खुशी हो रही है. बच्चों को मेधावी बनाने में पैरेंट्स की बड़ी भूमिका है. हमारे पिताजी नैतिक मूल्यों के साथ पारदर्शी नजरिया रखते थे. आज भी उनके आदर्शों पर चल कर हम बहुत कुछ सीखते हैं. ये बच्चे आगे बढ़ते रहें, कोशिश करते रहें तो कभी उनकी हार नहीं होगी. साथ ही अपने माता-पिता को सम्मान करना कभी न भूलें.
जयप्रकाश सिंह, सिल्वन प्लाई के चैयरमेन : ये बच्चे ही भारत की तकदीर लिख सकते हैं. इनकी प्रतिभा को ऊंचाई तक ले जाने की जरूरत है. जिस क्षेत्र में भी बच्चों की रुचि हो, उसी में पैरेंट्स को उन्हें अागे बढ़ाना चाहिए. इस आयोजन से छात्रों को जीवन में आैर बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी. छात्रों का उत्साह बढ़ाने में पत्र ने अच्छा काम किया है.
त्रिभुवन कुमार मिश्र, महासचिव, राष्ट्रीय एकता मंच : परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर बच्चों को सम्मानित करने का मतलब है देश की भावी पीढ़ी को मजबूत करना. इस प्रयास से बच्चों में इतनी खुशी है, जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता है. मेधावी बच्चों के अलावा इस आयोजन से अन्य छात्रों को भी मोटिवेशन मिलेगा. प्रयास सराहनीय है.
दिलीप भूतोड़िया, उद्योगपति : पहले के दिनों में बच्चों को अपना हुनर दिखाने का इतना माैका नहीं मिलता था, जितना आज मिल रहा है. आज सोशल मीडिया के जरिये भी उनको नयी जानकारियां मिल रही हैं. बच्चों को हमेशा कुछ नया, कुछ लीक से हट कर काम करते रहना चाहिए. प्रतिभा सम्मान जैसे ऐसे आयोजन से बच्चे आैर आगे बढ़ेंगे, यह हमारा विश्वास है. बच्चों के सम्मानित होने पर अभिभावकों को भी खुशी होती है. इसके लिए समाचार पत्र को धन्यवाद.
सुशील कुमार अग्रवाल, रजिस्ट्रार, प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी : आज के बच्चे न केवल पढ़ाई में बल्कि हर क्षेत्र में आगे हैं. इनके चरित्र निर्माण में शिक्षकों के अलावा पैरेंट्स की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. बच्चे हमेशा माता-पिता का अनुसरण व सम्मान करें. बच्चों को प्रतिदिन 10 मिनट का ध्यान जरूर करना चाहिए. इससे उनकी अंदरूनी शक्ति बढ़ती है. प्रतिभा सम्मान के जरिये प्रभात खबर ने बच्चों के हुनर को विकसित करने व उन्हें प्रेरित करने का काम किया है.
रिषि जैन, सीइओ, जैन ग्रुप : एक बच्चे के लिए एक सर्टिफिकेट भी बहुत मायने रखता है. सम्मानित या पुरस्कृत होने पर उनके अंदर एक नयी ऊर्जा व जोश का संचार होता है. यह प्रयास बच्चों को एक नयी शक्ति व आत्मविश्वास देगा. ऐसे आयोजनों से स्कूलों व पैरेंट्स को भी प्रोत्साहन मिलता है.
वासुदेव टिकमानी, चेयरमैन, अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन : ये बच्चे देश का भविष्य हैं. देश की कमान इन्हीं को संभालनी है. उनको सम्मानित करना मतलब अपने आप को सम्मानित करना है. पत्र का प्रयास सराहनीय है. ऐसा कार्यक्रम निरन्तर होना चाहिए.
प्रेम जैन, चेयरमैन, जैन ग्रुप : बच्चों की उपलब्धियों को किसी भी रूप में सराहा जाये तो उनका उत्साह दुगुना हो जाता है. उनको बहुत बड़ा मोटिवेशन मिलता है. बच्चों के साथ माता-पिता भी बेहद उत्साहित होते हैं. इस तरह के कार्यक्रम निरन्तर होने चाहिए. छात्रों के हित में पत्र का यह प्रयास उत्साहवर्द्धक है.
प्रभात खबर ने बढ़ाया मेधावी विद्यािर्थयों का हौसला
प्रभात खबर की ओर से शुक्रवार को कोलकाता के मोयरा स्ट्रीट स्थित विद्या मंदिर सभागार में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2016 में महानगर के 50 स्कूलों के 540 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. समारोह में मंच पर उपस्थित महानगर के गणमान्य लोगों में पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा, वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त हावड़ा-2 अमरेश कुमार, इएसएसइइ नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के डॉयरेक्टर दिलीप भूतोड़िया, यूटीसी मार्केटिंग के डायरेक्टर संजय भूतोड़िया, सिलवन प्लाइ के चेयरमैन जय प्रकाश सिंह, अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन के चेयरमैन बासुदेव टिकमानी, जैन ग्रुप के चेयरमैन प्रेम जैन, सीइओ ऋषि जैन, बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन के जनरल मैनेजर पीके बनर्जी, आरआर अग्र‍वाल ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डॉयरेक्टर रत्नलाल अग्रवाल, एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी के संयोजक व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव नवलकिशोर श्रीवास्तव, प्रज्ञान विश्वविद्यालय के सीइओ सुरेश कुमार अग्रवाल, अग्रसेन ब्वॉयज की प्रधानाध्यापिका अविरा दास, राष्ट्रीय भोजपुरिया एकता मंच के अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार मिश्र, समाजसेवी मनोज परासर व मनीषा सिन्हा उपस्थित रहे. अतिथियों ने प्रदीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभात खबर, कोलकाता के संपादक तारकेश्वर मिश्र ने किया. समारोह में उपस्थित अतिथियों का सम्मान प्रभात खबर, कोलकाता के यूनिट हेड राकेश सिन्हा, डीजीएम पिनाकी गुप्ता, एजीएम (मार्केटिंग) सुशील सिंह व प्रसार प्रबंधक देवाशीष ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में 50 स्कूलों के 540 प्रतिभाशाली मेधावी विद्यार्थियों को मानपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. प्रभात खबर द्वारा हर वर्ष 10वीं और 12वीं के आइसीएसइ, सीबीएसइ और पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा बोर्ड, पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक बोर्ड के उन विद्यार्थियों को सम्मानित करता है, जो प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें