इस प्रस्ताव को हिडको ने जमीन से संबंधित स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजा था. स्टैंडिंग कमेटी ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाते हुए मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के पास भेज दिया था, जिस पर विचार कर मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. न्यू टाउन में बंगाल शापूरजी हाउसिंग डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड को दी गयी 50 एकड़ जमीन में से 15 एकड़ जमीन कोग्निजेंट टेक्नोलॉजी सोल्यूशन को दिया जायेगा.
कंपनी ने इस जमीन के एवज लगनेवाली फीस माफ करने का आवेदन किया था, जिसे मंजूर कर लिया गया. शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य में आइटी उद्योग के विकास एवं छात्र-छात्राआें को रोजगार के मौके उपलब्ध कराने के लिए यह फैसला लिया गया. श्री चटर्जी ने कहा कि कोग्निजेंट टेक्नोलॉजी सोल्यूशन के आइटी हब में लगभग 20 हजार युवाआें को रोजगार का मौका मिलने की उम्मीद है.