कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि रविवार की तरह सोमवार को आवेश के नौ दौस्तों से पूछताछ हुई. इसमें तीन ऐसे दोस्त हैं, जो वारदात स्थल पर मौजूद नहीं थे लेकिन घटना के बाद भी आवेश के दोस्त अन्य दोस्तों से संपर्क में थे, उन सभी से भी पूछताछ हुई है. इसके अलावा वहां के चालक व सुरक्षागार्ड समेत चार लोगों से भी पूछताछ की गयी है. सीसीटीवी कैमरे में भी दिख रहा है कि बच्चे चिल्ला कर मदद मांग रहे हैं, लेकिन कुछ व्यक्ति उस तरफ देखकर अनदेखा कर रहे हैं.
इसके कारण उन लोगों से भी पूछताछ की गयी है. क्यों उन लोगों ने मदद नहीं की. उन्होंने इस घटना के बाद क्या किया, इन सभी सवालों के जवाब उनसे पूछे गये हैं. पुलिस कर्मियों का कहना है कि जांच के दौरान पता चला कि घटना के दिन सुरक्षागार्ड ने हत्या होने का शोर मचाया था. इसके बाद पास में रहनेवाला चायवाला और एक अन्य वारदात स्थल पर आये थे. शुरुआत में उन दोनों ने वहां आकर क्या देखा था. इस बारे में दोनों से पूछताछ होगी. विशाल गर्ग के मुताबिक, मंगलवार को भी पुलिस इस मामले में कुछ और लोगों से पूछताछ करेगी. इन लोगों को मंगलवार दोपहर दो बजे बुलाया गया है.