25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालीगंज: पांचवें दिन आवेश की मौत पर पुलिस का बयान, कहा दुर्घटना हो सकती है मौत की वजह

कोलकाता: बालीगंज के सनी पार्क में गत शनिवार को बर्थ डे पार्टी में 17 वर्षीय आवेश दासगुप्ता की मौत कैसे हुaई, इसका जवाब पांचवें दिन पुलिस की तरफ से दिया गया. लालबाजार में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (सीट) के सदस्यों ने बताया कि वारदात स्थल से बरामद सीसीटीवी कैमरे की जांच व वहां मौजूद दोस्तों से […]

कोलकाता: बालीगंज के सनी पार्क में गत शनिवार को बर्थ डे पार्टी में 17 वर्षीय आवेश दासगुप्ता की मौत कैसे हुaई, इसका जवाब पांचवें दिन पुलिस की तरफ से दिया गया. लालबाजार में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (सीट) के सदस्यों ने बताया कि वारदात स्थल से बरामद सीसीटीवी कैमरे की जांच व वहां मौजूद दोस्तों से प्राथमिक पूछताछ के आधार पर यह स्पष्ट लग रहा है कि आवेश सीमेंटेड दीवार से गिर कर जख्मी हुआ था.

जख्मी हालत में दोबारा उठने के बाद वह फिर से एक रेलिंग से टकराया. इसके बाद उसके दोस्त वहां के सदस्यों संग मिल कर उसे अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हुई है. पुलिस की अब तक की जांच में वहां किसी भी तरह का षडयंत्र रचे जाने की बात सामने नहीं आयी है.

कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि पुलिस की जांच में वहां लगे सीसीटीवी फुटेज, दोस्तों का बयान, सुरक्षागार्ड व ड्राइवर का बयान, फ्लैट ऑनर संगठन के सदस्यों के बयान लेने के बाद इसका खुलासा हुआ है कि पार्किंग लॉट से प्ले ग्राउंड में जाने के बीच रास्ते में बने सीमेंटेड स्लैब से कूद कर प्ले ग्राउंड में जाने की कोशिश में वह गिर पड़ा. इसके बाद मौत की घटना घटी.
आखिर क्या हुआ था 23 जुलाई की बर्थ डे पार्टी के दिन
पुलिस का कहना है कि 23 जुलाई शनिवार को बर्थ डे पार्टी लिए आवेश संग कुल 19 दोस्त बालीगंज के सनी पार्क में मौजूद थे. दोपहर को सभी दोस्त आपस में मिल कर टॉली क्लब में लंच करने के लिए गये, लेकिन क्लब के रूल में खरा नहीं उतरने के कारण वे वहां से बिना दोपहर का खाना खाये वहां से निकल गये. इसके बाद टॉलीगंज की एक दुकान से दोस्तों ने शराब खरीदी. रास्ते में शराब पीने के बाद सभी दोस्त वहां से लंच करने प्रिंसटन क्लब में गये. वहां सभी दोस्तों ने लंच किया और दो दोस्तों ने कार्ड से इसका पेमेंट किया. लंच करने के बाद सभी दोस्त वापस वहां से सनी पार्क में लौट आये. यहां पार्टी शुरू हुई. सीसीटीवी फुटेज में कैद तसवीर के मुताबिक इसी बीच कुछ दोस्त फिर से तीन बोतल शराब खरीद कर वहां लाये और पार्किंग लॉन में उन्होंने शराब पी. शराब पीने के बाद आवेश शराब के नशे में पार्किंग लॉन से प्ले ग्राउंड में जाते हुए दिखा. उसके हाथ में शराब की बोतल थी. प्ले ग्राउंड में जाते समय रास्ते में एक सीमेंट की दीवार से वह कूद कर शॉट कर्ट तरीके से प्ले ग्राउंड में वह जाते दिखा. इसके बाद उसके दोस्त मदद के लिए आसपास भागदौड़ करते दिखे. इसी बीच फिर से आवेश लहूलुहान हालत में वहां से उठा और एक रेलिंग से टकरा कर फिर से जख्मी हुआ. इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद उसके दोस्त मदद के लिए इधर-उधर भागते दिखे. दो दोस्त लेखक अमित चक्रवर्ती को बुलाने उनके फ्लैट में गये.

कुछ दोस्त ऑनलाइन टैक्सी बुक करने लगे. इसी बीच दो गाड़ियों में उसके दोस्त व लेखक अमित चक्रवर्ती अपनी बेटी व पत्नी के साथ आवेश के साथ अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. विशाल गर्ग का कहना है कि आवेश जहां सीमेंट की दीवार से गिरा और उसके बाद दोबारा जख्मी हालत में उठा, वह सीसीटीवी कैमरे के दायरे में नहीं था.

इसके कारण उस 20 सेकेंड की घटना की जांच में दोस्तों का बयान, सुरक्षा गार्ड के बयान, दोस्तों का फोन डिटेल के आधार पर पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि वह गिर गया था, जिसके कारण यह घटना घटी. उनकी जांच अभी खत्म नहीं हुई है, कुछ और जांच बाकी हैं. इस सिलसिले में जरूरत पड़ी तो दोबारा दोस्तों से पूछताछ हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें