17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती को छेड़ने के आरोप में एक गिरफ्तार

कोलकाता. बस स्टॉप पर खड़ी एक युवती को काफी देर से छेड़ रहे एक व्यक्ति को विभागीय डीसी मुरलीधर शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना पार्क स्ट्रीट इलाके में गुरुवार सुबह 9.30 बजे की है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शेख रफीक (51) है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 21 जुलाई की सभा […]

कोलकाता. बस स्टॉप पर खड़ी एक युवती को काफी देर से छेड़ रहे एक व्यक्ति को विभागीय डीसी मुरलीधर शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना पार्क स्ट्रीट इलाके में गुरुवार सुबह 9.30 बजे की है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शेख रफीक (51) है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 21 जुलाई की सभा को लेकर महानगर के विभिन्न क्रॉसिंग पर पुलिस की ड्यूटी थी. सुबह 9.30 बजे के करीब पार्क स्ट्रीट व जवाहर लाल नेहरू क्रॉसिंग के पास विभागीय डीसी मुरलीधर शर्मा भी ड्यूटी कर रहे थे. इसी समय उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति काफी देर से बस स्टॉप पर खड़ी एक युवती को छेड़ रहा है.

उसके साथ अश्लील बातें भी कर रहा है. उसकी इस हरकत से वह युवती काफी देर परेशान रही. काफी देर तक यह नोटिस करने के बाद उन्हों‍ने पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस को व्यक्ति को पकड़ने का निर्देश दिया. डीसी के निर्देश पर पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया. इसके बाद युवती ने पार्क स्ट्रीट थाने में इसकी शिकायत की. इस शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे गुरुवार को अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने उसे चार अगस्त तक जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें