हावड़ा : गहाली से परेशान मां-बेटी ने गंगा में डूब कर खुदकुशी करने की कोशिश की. हालांकि दो युवकों ने साहस का परिचय देते हुए दोनों को बचा लिया. घटना शनिवार दोपहर गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत सीपीटी क्वार्टर गंगा घाट पर घटी. मां का नाम सोमा बेच (70) व बेटी का नाम बिथिका बेच (40) है. मां-बेटी उदयनारायणपुर थाना अंतर्गत साहपुर के बालीचक गांव की रहनेवाली हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अपनी हिफाजत में ले लिया. वृद्धा व उसकी बेटी की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है.
क्या है घटना: सोमा बेच अपनी आंखों की रोशनी खो चुकी है. बेटी बिथिका भी शारीरिक रूप से बेहद कमजोर है. बिथिका ने बताया कि घर पर वृद्ध पिता लक्ष्मण बेच हैं. कुछ महीनों पहले बड़े भाई प्रताप की मौत ब्रेन स्ट्रोक के कारण हुई थी. बड़े भाई की मौत के बाद घर की आर्थिक हालत बिगड़ती चली गयी. खाने के लाले पड़ गये. पिता भी उम्र जनित बीमारियों से ग्रसित हैं.
हालत ऐसी है कि दो वक्त की रोटी का भी जुगाड़ नहीं हो रहा है. इसलिए हम दोनों ने गंगा में डूब कर खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन अफसोस मौत भी नसीब नहीं हुई. बिथिका ने बताया कि किसी को शक नहीं हो, इसलिए हम दोनों गंगा घाट पर नहाने उतरे थे, लेकिन दो युवकों को शक हुआ आैर दोनों ने डूबने से बचा लिया