21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर हेलमेट बाइकर्स का तांडव जारी

जान की परवाह नहीं हावड़ा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बावजूद शहर में बाइकर्स गैंग का तांडव जारी है. बिना हेलमेट व ट्रिपल राइडिंग के साथ तेज रफ्तार से चलानेवाले बाइकर्स पर लगाम लगाना संभव नहीं हो पा रहा है. गुरुवार रात बाली के बादामतल्ला में तीन युवक बिना हेलमेट के बाइक पर […]

जान की परवाह नहीं
हावड़ा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बावजूद शहर में बाइकर्स गैंग का तांडव जारी है. बिना हेलमेट व ट्रिपल राइडिंग के साथ तेज रफ्तार से चलानेवाले बाइकर्स पर लगाम लगाना संभव नहीं हो पा रहा है.
गुरुवार रात बाली के बादामतल्ला में तीन युवक बिना हेलमेट के बाइक पर सवार थे. बाइक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गयी. मौके पर ही अरुण शर्मा की मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठे अजय पासवान सहित दो युवक बुरी तरह जख्मी हुए हैं. इन बाइकर्स को रोकना ट्रैफिक पुलिस के लिए संभव नहीं हो रहा है.
बाइक की गति इतनी अधिक रहती है कि उन्हें रोकना भी पुलिस के लिए जोखिम उठाने के बराबर है. बाइकर्स गैंग का खाैफ सबसे अधिक फोरसोर रोड, टिकियापाड़ा में देखा जाता है. आये दिन सड़क दुर्घटना में बाइकर्स की मौत व बुरी तरह से जख्मी होने की घटना घटती रहती है. ट्रैफिक पुलिस तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की भरसक कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें