23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालसाजी के आरोप में एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

बारासात कोर्ट में करते थे जाली स्टैंप पेपर का कारोबार कोलकाता़ : कोर्ट से एक हलफनामा बनवाने में लगभग दो से तीन दिन का समय लगता है लेकिन अदालत परिसर में सक्रिय जालसाजों का गिरोह इस काम को मात्र एक दिन में पूरा कर देता था. उत्तर 24 परगना जिले के बारासात कोर्ट में सक्रिय […]

बारासात कोर्ट में करते थे जाली स्टैंप पेपर का कारोबार
कोलकाता़ : कोर्ट से एक हलफनामा बनवाने में लगभग दो से तीन दिन का समय लगता है लेकिन अदालत परिसर में सक्रिय जालसाजों का गिरोह इस काम को मात्र एक दिन में पूरा कर देता था. उत्तर 24 परगना जिले के बारासात कोर्ट में सक्रिय ऐसे ही एक गिरोह का पुलिस ने परदाफाश किया है. पुलिस ने बुधवार की रात गिरोह की एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उक्त आराेपियों के नाम सइदुल इसलाम, विनाेद चाैधरी व दीपाली विश्वास हैं.
पुलिस ने तीनों से देर रात पूछताछ की,उससे मिली जानकारी के आधार पर उक्त स्थान पर छापामारी की गयी.वहां से बासारात कोर्ट के कई रबर स्टैंप और जाली स्टैंप पेपर समते तीन लाख रुपये बरामद किये गये।पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस को काफी दिनों से बारासात कोर्ट में जाली स्टैंप पेपर का इस्तेमाल होने की शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने जाल बिछाकर इस गिरोह को पकड़ने में सफता हासिल की. बताया गया कि सईदुल कोर्ट में मोहरिल का काम करता है. सइदुल और दीपाली ग्राहक लाने का काम करते थे. एक दिन में प्राय: 200 से ज्यादा जाली स्टैंप पेपर तैयार कर लेते थे.
बताया जाता है कि यह गिरोह जाली स्टैंप पेपर और हलफनामा ही नहीं बल्कि ग्राहक मिलने पर पर जाली स्टैंप पेपर पर जमीन के कागजात भी तैयार कर देते थे. पुलिस का अनुमान है कि मजिस्ट्रेट का जाली स्टैंप पेपर तैयार करना कोई सहज काम नहीं है. इसके साथ कोर्ट के भीतर लोग भी शामिल हो सकते है. इस कारोबार में और कितने लोग शामिल हैं, पुलिस इसकी छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें