जुलूस में महंगाई के लिए राज्य की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया गया. इसमें कहा गया कि राज्य सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में असफल रही है. हालांकि सोमवार को वाममोरचा के इस जुलूस में चुनाव के दौरान उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस शामिल नहीं थी.
जुलूस में माकपा नेता रॉबीन देव, फॉरवर्ड ब्लॉक नेता नरेन चटर्जी, अारएसपी नेता मनोज भट्टाचार्य, राजद प्रदेश अध्यक्ष वृंदा प्रसाद राय, जदयू प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दत्ता, डीएसपी नेता नजरूल इस्लाम अादि ने अपना वक्तव्य रखा. फॉरवर्ड ब्लॉक की ओर से हासिफ आलम सैरानी, जीवन प्रकाश साहा, नारायण साहा, देवब्रत राय, अश्विनी साहा, जगन्नाथ भट्टाचार्य, डॉली राय, अमिताभ गांगुली, गणेश राम, झुमा दास, युवा लीग के सुदीप बनर्जी, अमोल देव राय, मनोज कुमार गुप्ता, सत्येंद्र राउथ, रवि सोनकर, राजेश सिंह, श्रीकांत सोनकर, तारकेश राय, जगन्नाथ गुप्ता, देवाकर विश्वास, संजय मालाकार, सौम्यदीप सरकार व अन्य शामिल हुए.