23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई के खिलाफ वाम दलों का जुलूस

कोलकाता. राज्य में बढ़ती महंगाई के खिलाफ वामदलों की ओर से जुलूस निकाला गया. 17 वाम संगठनों की ओर से निकाला गया यह जुलूस धर्मतल्ला से कॉलेज स्क्वायर तक गया. इसमें राज्य वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु, राज्य माकपा सचिव सूर्यकांत मिश्रा के अलावा अन्य वाम नेता मौजूद थे. जुलूस में महंगाई के लिए राज्य […]

कोलकाता. राज्य में बढ़ती महंगाई के खिलाफ वामदलों की ओर से जुलूस निकाला गया. 17 वाम संगठनों की ओर से निकाला गया यह जुलूस धर्मतल्ला से कॉलेज स्क्वायर तक गया. इसमें राज्य वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु, राज्य माकपा सचिव सूर्यकांत मिश्रा के अलावा अन्य वाम नेता मौजूद थे.

जुलूस में महंगाई के लिए राज्य की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया गया. इसमें कहा गया कि राज्य सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में असफल रही है. हालांकि सोमवार को वाममोरचा के इस जुलूस में चुनाव के दौरान उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस शामिल नहीं थी.

जुलूस में माकपा नेता रॉबीन देव, फॉरवर्ड ब्लॉक नेता नरेन चटर्जी, अारएसपी नेता मनोज भट्टाचार्य, राजद प्रदेश अध्यक्ष वृंदा प्रसाद राय, जदयू प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दत्ता, डीएसपी नेता नजरूल इस्लाम अादि ने अपना वक्तव्य रखा. फॉरवर्ड ब्लॉक की ओर से हासिफ आलम सैरानी, जीवन प्रकाश साहा, नारायण साहा, देवब्रत राय, अश्विनी साहा, जगन्नाथ भट्टाचार्य, डॉली राय, अमिताभ गांगुली, गणेश राम, झुमा दास, युवा लीग के सुदीप बनर्जी, अमोल देव राय, मनोज कुमार गुप्ता, सत्येंद्र राउथ, रवि सोनकर, राजेश सिंह, श्रीकांत सोनकर, तारकेश राय, जगन्नाथ गुप्ता, देवाकर विश्वास, संजय मालाकार, सौम्यदीप सरकार व अन्य शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें