कोलकाता: संदेशखाली थाना अंतर्गत नैजट बैयरामारी दासपाड़ा के नजदीक बुधवार सुबह एक मेटाडोर के धक्के से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चे का नाम नूर इसलाम मिर्जा (6) बताया गया है.
वह बैयरामारी कछारीपाड़ा का रहनेवाला था. बताया जाता है कि सुबह पिता कासिम मिर्जा का हाथ पकड़ कर नूर इस्लाम चल रहा था, तभी दक्षिण आछेड़ातल्ला की ओर जा रहे एक मेटाडोर ने एक गाड़ी को ओवरटेक करने के क्रम में बच्चे को धक्का मार दिया.
उसे गंभीर चोट आयी. बच्चे को बशीरहाट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने मेटाडोर चालक की गिरफ्तारी के मांग को लेकर रास्ता अवरोध किया. पुलिस ने पहुंच कर वहां से अवरोध हटाया.