उलबेड़िया कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
हावड़ा : बच्ची का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने उसकी पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम मामुनी ढाली और बिल्टु ढाली हैं. दोनों को शुक्रवार को उलबेड़िया कोर्ट में पेश किया गया.
न्यायाधीश ने दंपती को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. जानकारी के अनुसार, उलबेड़िया थाना अंतर्गत फतेहपुर खालपाड़ इलाके में रहने वाली ढाई साल की नंदिनी हालदर अपने भाई के साथ घर के सामने खेल रही थी. इस दौरान बाइक से एक युवक आया और नंदिनी को लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि घटना के समय मामुनी वहीं खड़ी थी. बच्ची के पिता दिलीप हालदार ने मामुनी के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करायी है. दिलीप ने बताया कि इसके पहले भी मामुनी और उसके पति पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगा है. पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.