यह मेरा सौभाग्य है कि स्पीकर ने मुझे यह पद दिया. यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस उनके पीएसी चेयरमैन बनने के खिलाफ है तो उन्होंने कहा : कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई. किसी ने कुछ नहीं कहा. उन्होंने अब्दुल मन्नान के आचरण पर भी कटाक्ष किया. कहा कि चार जुलाई को जब विधानसभा अध्यक्ष ने मुझे पीएसी चेयरमैन घोषित किया तो मन्नान ने तुरंत इसे अस्वीकार करने की घोषणा करने को कहा. मैंने उन्हें बताया कि ऐसा सीधे नहीं किया जा सकता.
Advertisement
पार्टी के निर्देश को दरकिनार कर पीएसी के चेयरमैन बने भुईंया, आज सस्पेंड हो सकते हैं मानस
कोलकाता:l प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी व विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान के निर्देश को दरकिनार करते हुए सबंग से कांग्रेस विधायक मानस भुईंया ने पब्लिक एकाउंट्स कमेटी (पीएसी) का चेयरमैन पद स्वीकार कर लिया. उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी से मुलाकात कर पदभार संभालने की पुष्टि की. साथ ही […]
कोलकाता:l प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी व विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान के निर्देश को दरकिनार करते हुए सबंग से कांग्रेस विधायक मानस भुईंया ने पब्लिक एकाउंट्स कमेटी (पीएसी) का चेयरमैन पद स्वीकार कर लिया. उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी से मुलाकात कर पदभार संभालने की पुष्टि की. साथ ही विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव को पीएसी की बैठक जल्द बुलाने के लिए तिथि निर्धारित करने को कहा. श्री भुईंया ने संवाददाताओं से कहा कि पीएसी चेयरमैन पद चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी है.
वह (श्री मन्नान) 10 वर्ष बाद विधानसभा में आये हैं. उन्हें पता नहीं है. इस मुद्दे पर मैंने चर्चा करने का प्रस्ताव उन्हें दिया. हालांकि इसके बाद माकपा विधायक सुजन चक्रवर्ती के साथ संवाददाता सम्मेलन करके श्री मन्नान ने मुझे, मुख्यमंत्री और विस अध्यक्ष को षडयंत्रकारी करार दे दिया. फिर मुझे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी का एसएमएस मिला. मैंने उन्हें इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए विधायक दल की बैठक बुलाने को कहा. इस मुद्दे पर पार्टी का रुख क्या है, यह किसी भी विधायक दल की बैठक में नहीं कहा गया. श्री मन्नान ने पीएसी चेयरमैन के लिए नामांकन पद पर हस्ताक्षर करने को कहा था. लेकिन दो दिन बाद फिर सुजन चक्रवर्ती के नाम की घोषणा कर दी. इस बारे में किसी से चर्चा नहीं की गयी. मैं खुद से कांग्रेस नहीं छोड़ूंगा.
मानस पर फैसला आज
कोलकाता. कांग्रेस विधायक मानस भुइंया के पीएसी चेयरमैन बनने के बाद पार्टी में बवाल मच गया है. कांग्रेस में भुइंया के भविष्य पर शनिवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जायेगा. हालांकि मानस भुइंया ने पहले ही कह दिया है कि वह दो दिन कोलकाता में नहीं रहेंगे. ऐसे में उनके बैठक में शामिल होने की संभावना ना के बराबर है. लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने साफ कर दिया है कि श्री भुइंया रहें या ना रहें बैठक होगी. माना जा रहा है कि बैठक में श्री भुइंया को पार्टी से निलंबित करने का निर्णय सुनाया जा सकता है, ताकि वह अन्य पार्टी में शामिल नहीं हो सकें. उधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान एवं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने इस संबंध में अगली रणनीति तय करने के लिए बैठक भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement