Advertisement
मालदा: मातम में बदल गयी ईद की खुशियां, सेप्टी टैंक में गिरा बच्चा, मौत
मालदा: एक खाली पड़े सेप्टी टैंक में गिर कर एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि सात अन्य बच्चे घायल हो गये. इन सभी की चिकित्सा वैष्णवनगर के बेदारबाग ग्रामीण अस्पताल में चल रही है. गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे यह घटना मालदा शहर से 30 किलोमीटर दूर वैष्णवनगर थाना अंतर्गत साहबानचक ग्राम पंचायत […]
मालदा: एक खाली पड़े सेप्टी टैंक में गिर कर एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि सात अन्य बच्चे घायल हो गये. इन सभी की चिकित्सा वैष्णवनगर के बेदारबाग ग्रामीण अस्पताल में चल रही है. गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे यह घटना मालदा शहर से 30 किलोमीटर दूर वैष्णवनगर थाना अंतर्गत साहबानचक ग्राम पंचायत के अधीन गोलाबाड़ी गांव में घटी. पुलिस ने मृत बालक का नाम अब्दुल्ला शेख (10) बताया है.
तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था अब्दुल्ला
अब्दुल्ला तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. उसके पिता किसान हैं. यह सेप्टी टैंक भागजान खारिजी मदरसा का ही है. स्कूल संचालन कमेटी के सचिव श्याम मोहम्मद विश्वास ने बताया है कि पिछले 40 वर्षों से सेप्टी टैंक बंद है. वहां बांस का घेरा डालकर रखा गया था. उसके बाद भी बच्चे वहां क्यों गये, समझ से परे है. मदरसा परिचालन कमेटी के अध्यक्ष मशीरूद्दीन विश्वास ने कहा है कि सुबह नौ बजे मैदान में काफी संख्या में लोग ईद की नजाम पढ़ने आये थे, उसके बाद ही यह घटना घटी. नमाज रोक दी गयी. पुलिस व दमकल को इसकी सूचना दी गयी. उनकी मदद से ही बच्चों को बाहर निकाला गया. दम घुटने की वजह से एक बच्चे की मौत हो गयी है.
कालियाचक-3 ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकारी अध्यक्ष सरफुल इस्लाम ने कहा है कि यह घटना काफी दुखद है. गांव में इससे पहले कभी भी इस प्रकार की दुर्घटना नहीं घटी थी. घटना के बाद से इलाके में मातम है.
पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने कहा है कि गोलाबाड़ी गांव में सेफ्टी टैंक में गिरने से एक बच्चे की मौत हुई है. कई और बच्चे भी उसमें गिरने से घायल हुए हैं. वैष्णवनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है घटना
गोलाबाड़ी प्राथमिक स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़नेवाला छात्र अब्दुल्ला अपने पिता के साथ ईद की नमाज अदा करने स्थानीय भागजान खारिजी मदरसा मैदान में गया था. नमाज अदा करने से पहले अपना जूता खोलकर वह सेफ्टी टैंक के निकट रखने गया था. उसी समय अचानक इस पुराने इस सेफ्टी टैंक के भरभरा कर गिर जाने से अब्दुल्ला भी सेफ्टी टैंक के नीचे गिर पड़ा. उसी चीख-सुनकर पिता लालटू मियां दौड़े-दौड़े पहुंचे. उन्होंने सेफ्टी टैंक के नीचे से बच्चे को निकालने की कोशिश की. इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. सात बच्चे कौतुहलवश सेफ्टी टैंक में झांकने की कोशिश कर रहे थे कि वे भी नीचे गिर पड़े. किसी के कंधे तो किसी के माथे पर चोट लगी है. बाद में सभी बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन इस दौरान अब्दुल्ला की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement