18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वामो के शरीक दल कहीं नहीं जायेंगे : विमान

रथयात्रा 6 को, सीएम करेंगी उदघाटन कोलकाता : अलबर्ट रोड स्थित इस्कॉन मंदिर में छह जुलाई से रथयात्रा आरंभ होगी, जिसका उदघाटन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. उनके साथ दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. सुबह आठ बजे से ओड़िशा की तर्ज पर ही भगवान का स्नान […]

रथयात्रा 6 को, सीएम करेंगी उदघाटन
कोलकाता : अलबर्ट रोड स्थित इस्कॉन मंदिर में छह जुलाई से रथयात्रा आरंभ होगी, जिसका उदघाटन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. उनके साथ दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. सुबह आठ बजे से ओड़िशा की तर्ज पर ही भगवान का स्नान व रथ पर आरोहन का कार्य प्रारंभ होगा. सोने के झाड़ू से परिसर की सफाई व नारियल फोड़ कर यात्रा आरंभ की जायेगी.
करीब 10 बजे मुख्यमंत्री मंदिर पहुंचेंगी व 11 बजे से यात्रा आरंभ होगी. इसमें सभी धर्म के लोगों की समान भागीदारी होगी. शनिवार को गुरुसदय रोड स्थित इस्कॉन हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन कर स्वामी राधारमण दास ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस साल इस्कॉन के स्थापना की 50वीं वर्षगांठ व कोलकाता रथयात्रा का 45वां साल है.
ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होगा समारोह
छह से लेकर 13 जुलाई तक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विभिन्न नृत्य, संगीत के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पूरी दुनिया से भक्त भाग लेंगे.
इस दौरान युवाओं के लिए विशेष कर इम्पावरमेंट कांटेस्ट का आयोजन किया जायेगा, जिसमें भाग लेनेवाले युवाओं के लिए पुरस्कार की भी व्यवस्था की गयी है. प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय 50 हजार और तृतीय 25 हजार रुपये होंगे. इस्कॉन की वेबसाइट पर भाग लेने के इच्छुक युवा अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भी करवा सकते हैं. युवाओं के लिए आइआइटी रूड़की से एक टीम विशेष प्रशिक्षण देने के लिए यहां पहुंचेगी. इसके अलावा पूरे दिन बच्चों से लेकर बुजुर्ग व महिलाओं के लिए भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रो अभिषेक बसु व प्रख्यात नृत्यांगना डोना गांगुली के नेतृत्व में नृत्य-नाटिका आयोजित होंगे.
रथयात्रा का मार्ग
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा इस्कॉन मंदिर से हंगरफोर्ड स्ट्रीट-मिंटो पार्क-शरत बोस रोड-हाजरा रोड-हाजरा क्रासिंग-एसपी मुखर्जी रोड-एटीएम रोड-एक्साइड क्रासिंग-चौरंगी-जवाहर लाल नेहरू रोड-आउटराम रोड से सीधे ब्रिगेड परेड ग्राउंड पहुंचेगी. 14 जुलाई को उलटा रथयात्रा प्रारंभ होगी, जो कि ब्रिगेड परेड ग्राउंड से जवाहर लाल नेहरू रोड, एसएन बनर्जी रोड, सोहरावर्दी रोड होते हुए मंदिर तक पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें