कोलकाता. पिछले दिनों स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने व ड्राइवर के मारे जाने की घटना के बाद निजी स्कूलों को बच्चों की सुरक्षा को लेकर सावधान किया जा रहा है. इस घटना में लोरेटो कांवेंट स्कूल के 32 छात्र भी प्रभावित हुए थे. इसी को ध्यान में रख कर बुधवार को डीसी ट्रैफिक वी. सोलोमन नेसाकुमार ने निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों के साथ एक बैठक की. यह जानकारी बिरला हाइ स्कूल की प्रिंसिपल मुक्ता नैन ने दी.
उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर कुछ जरूरी सुझाव पुलिस की ओर से दिये गये हैं. बैठक में कहा गया कि सब स्कूलों का समय अलग-अलग होना चाहिए. बस से उतरते या ले जाते समय बड़े बच्चों को छोटे बच्चों की सहायता करनी चाहिए. बसों के ड्राइवरों के लाइसेंस व कागजात भी देखे जाने की स्कूलों को सलाह दी जा रही है.
साथ ही आइटी सेक्टर के लिए चल रही बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनियों की सेवाएं लेने की हिदायत दी जा रही है. कुछ प्रिंसिपल बताती हैं कि बच्चों के लिए स्कूल से नहीं पैरेंट्स ही कारपुल तय करते हैं. इसमें स्कूल की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती. ये पैरेंट्स की जिम्मेदारी है.