उस दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सभी जिलों के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगी. मुख्यमंत्री ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी के जिला नेतृत्व में बदलाव किया जायेगा और इस संबंध में पॉलिसी बॉडी आंतरिक रिपोर्ट तैयार कर रही है. जिन लोगों ने चुनाव के दौरान पार्टी के साथ धोखा किया है, उनको पद से हटाया जायेगा और बेहतर कार्य करनेवाले कार्यकर्ता व नेताओं को जिम्मेदारी दी जायेगी.
तृणमूल सूत्रों ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो सांगठनिक चर्चा के साथ कुछ जिलों के अध्यक्षों को बदलने पर भी विचार कर सकती है. इसके पहले ममता ने 19 मई को नवनिर्वाचित विधायकों के साथ तथा 25 मई को हारी हुई सीटों पर चर्चा करने के लिए जिला नेतृत्व के साथ बैठक की थी.