कोलकाता: मनमाना किराया नहीं देने पर हुए विवाद के दौरान एक ऑटो चालक ने रॉड से वार कर युवती का सिर फोड़ दिया. घटना करया इलाके में एक मॉल के सामने सोमवार दोपहर घटी. पीड़िता का नाम मौसमी खुंबकार (27) है. युवती को चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया. वहां पीड़िता की शिकायत पर करया थाने की पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक मोहम्मद अमीर अली (25) को गिरफ्तार कर लिया. उसे मंगलवार दोपहर अदालत में पेश किया जायेगा.
अस्पताल में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि खरीदारी के लिए अपने दोस्त के साथ उसे सदर स्ट्रीट से करया इलाके में क्विस्ट मॉल में जाना था. इसके लिए सोमवार दोपहर धर्मतल्ला से धर्मतल्ला-लोहापुल रूट के ऑटो में वह चढ़ी थी. दो यात्रियों का 24 रुपये किराया होने के बावजूद निर्दिष्ट जगह पर उतारने के लिए चालक ने उससे 54 रुपये मांगे थे.
पीड़िता ने बताया कि लोहापुल से महज दस कदम की दूरी पर उतारने के लिए चालक ने उससे 30 रुपये ज्यादा मांगा. उसने 54 के बजाय 50 रुपये देना चाहा, लेकिन चालक ने उससे एक रुपये कम नहीं लिया. इस दौरान उसने काफी अभद्र बरताव कर उसे अपशब्द भी कहने लगा. उसने जब इसका विरोध किया, तो चालक ने ऑटो में रखे लोहे के रॉड से उसके सिर पर दे मारा, जिससे सिर फट जाने से वह लहूलुहान हो गयी. आसपास के लोगों ने ऑटो चालक को धर दबोचा. इसकी जानकारी करया थाने को देने पर पुलिस ने वारदात स्थल पर पहुंच कर चालक मोहम्मद अमीर अली को गिरफ्तार कर लिया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को घर भेज दिया.
पांच दिनों पहले भी हुई थी ऐसी घटना
पांच दिनों पहले न्यू अलीपुर इलाके में ऐसी ही एक घटना घटी थी. 15 जनवरी को खुदरा नहीं देने पर ऑटो चालक ने एक महिला यात्री की नाक तोड़ दी थी. इस मामले में न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने ऑटो चालक अकिल जाना (32) को गिरफ्तार किया था.