18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा मुक्ति पर आज विशेष कार्यक्रम

कोलकाता : कोई भी समाज बिना शिक्षा के आगे बढ़ नहीं सकता है. शहर में अभी भी कई बस्तियां ऐसी हैं, जहां गरीब लड़के-लड़कियां शिक्षा से वंचित हैं. ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए इंटाली श्री गांधी एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी निरंतर सक्रिय है. संस्था कई बस्तियों में शिक्षा व वोकेशनल ट्रेनिंग देकर लड़कियों […]

कोलकाता : कोई भी समाज बिना शिक्षा के आगे बढ़ नहीं सकता है. शहर में अभी भी कई बस्तियां ऐसी हैं, जहां गरीब लड़के-लड़कियां शिक्षा से वंचित हैं. ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए इंटाली श्री गांधी एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी निरंतर सक्रिय है. संस्था कई बस्तियों में शिक्षा व वोकेशनल ट्रेनिंग देकर लड़कियों को सशक्त बना रही है. संस्था की ओर से 26 जून को नशा मुक्ति दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन अरविंद मठ (सीआइटी रोड) में आयोजित किया जायेगा.
यह जानकारी संस्था के संस्थापक डॉ आरए सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि पिछड़े व गरीब इलाके की लड़कियों को शिक्षा देने के लिए 2005 में संस्था की शुरुआत की गयी. अभी टेंगड़ा, धापा, इंटाली कॉन्वेंट व खुरदीराबाद में बच्चों को इनफोरमल शिक्षा दी जा रही है. कुछ सेंटरों में लड़कियों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग व ब्यूटीशियन का कोर्स भी कराया जा रहा है. सोसायटी ने जब काम करना शुरू किया, तो बस्ती के लोगों से काफी अपमान सहना पड़ा.
बच्चों को पढ़ाने के लिए लोग सहमत नहीं हो रहे थे. काफी कोशिश के बाद कामयाबी मिली. अभी प्रत्येक सेंटर में 50 बस्ती के बच्चे इनफोरमल शिक्षा ले रहे हैं. सोसायटी का एक फोरमल स्कूल गांधी विद्यालय भी चल रहा है, जहां लगभग 600 बच्चे पढ़ रहे हैं. यहां के छात्र पढ़ाई के अलावा खेलकूद, पर्यावरण व कई जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेते हैं.
संस्था की सचिव अनीता दास, अर्जुन सिंह व सदस्य आलोक सिंह ने बताया कि रविवार को नशा मुक्ति दिवस पर एक जागरूकता रैली निकाली जायेगी. इसके बाद एक खास कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. युवाओं में बढ़ रही नशे की लत समाज के लिए घातक है. इसके खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए समाज के कुछ बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है. छात्रों के साथ इसमें कुछ जागरूक महिलाएं भी भाग लेंगी. इसमें मीडिया पार्टनर के रूप में प्रभात खबर का सहयोग रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें