शुक्रवार को वित्त मंत्री द्वारा पेश किये गये बजट के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार का हमेशा से ही आरोप रहा है कि वाम मोरचा कार्यकाल के दौरान लिये गये ऋण से राज्य को नुकसान हो रहा है, लेकिन वाम मोरचा सरकार ने केंद्र सरकार से 76 हजार करोड़ का कर्ज लिया था और वह ब्याज के साथ बढ़ कर लगभग दो लाख करोड़ रुपये हो गया था, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने महज पांच वर्षों में ही एक लाख 13 हजार करोड़ रुपये का ऋण ले लिया है.
कर्ज लेकर कर्ज चुकाया नहीं जाता. राज्य सरकार को अपने खर्च कम करने चाहिए और राज्य को विकास की ओर से ले जाना चाहिए. जिस प्रकार से तृणमूल कांग्रेस की सरकार कर्ज ले रही है और आनेवाले पांच वर्षों राज्य सरकार और कितना कर्ज लेगी, यह तो आनेवाला वक्त ही बतायेगा. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट झूठे आंकड़ों का खेल है, जिसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है.