गुरुवार रात में सागोरिका एवं उसका पति रंजीत दास 900 रुपये देने की जिद पर अड़ गये. इससे गुस्साये जहरूल ने धारदार हथियार से सागोरिका, रंजीत एवं उसकी मां मालविका पर हमला कर दिया. तीनों को साउथ हावड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भरती कराया गया. रंजीत के सिर में आठ टांके लगे हैं. जबकि सागोरिका एवं मालविका दो-दो अंगुलियां कट गयी हैं.
Advertisement
हावड़ा : एक परिवार के तीन सदस्यों पर जानलेवा हमला
हावड़ा. मेहनताना मांगने पर पड़ोसी शेख जहरूल ने एक परिवार के तीन सदस्यों पर हमला कर दिया. इसमें दो महिलाएं जख्मी हुई हैं. दोनों की दो अंगुली कट गयी है. आरोपी घटना के बाद से फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह घटना संकराइल थाना क्षेत्र स्थित मौरीग्राम में गुरुवार […]
हावड़ा. मेहनताना मांगने पर पड़ोसी शेख जहरूल ने एक परिवार के तीन सदस्यों पर हमला कर दिया. इसमें दो महिलाएं जख्मी हुई हैं. दोनों की दो अंगुली कट गयी है. आरोपी घटना के बाद से फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह घटना संकराइल थाना क्षेत्र स्थित मौरीग्राम में गुरुवार रात को हुई.
जानकारी के अनुसार, शेख जहरूल एवं उसकी पत्नी एक होजियरी कारखाना में काम करते हैं. दंपती के दो बच्चे हैं. कारखाना जाने से पहले दोनों बच्चे पड़ोसी सागोरिका दास को सौंप देते थे. बच्चों की देखरेख के बदले रोजाना 30 रुपये की दर से महीना में 900 रुपये देने की बात तय हुई थी. कुछ दिन से दोनों पक्ष में रुपया को लेकर विवाद चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement