उसे बचाने के दौरान शिखा घोष व रानी घोष समेत घर के अन्य सदस्य आग की चपेट में आ गये. सभी काे गंभीर अवस्था में शक्तिनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने राखी, रानू व शिखा को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
जल कर गृहवधु समेत तीन की माैत
कल्याणी. आत्मदाह का प्रयास करनेवाली महिला को बचाने के चक्कर में जली दो अन्य महिलाओं की बुधवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी. यह घटना नदिया जिले के कृष्णनगर थाना अंतर्गत दिगनगर की है. पुलिस ने बताया कि दिगनगर निवासी नंद घोष की पत्नी राखी घोष ने देर रात आत्मदाह की कोशिश […]
कल्याणी. आत्मदाह का प्रयास करनेवाली महिला को बचाने के चक्कर में जली दो अन्य महिलाओं की बुधवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी. यह घटना नदिया जिले के कृष्णनगर थाना अंतर्गत दिगनगर की है. पुलिस ने बताया कि दिगनगर निवासी नंद घोष की पत्नी राखी घोष ने देर रात आत्मदाह की कोशिश की. इस के बाद आग बुझाने के चक्कर में नंद घोष, उसका बड़ा भाई सुकुमार घोष, भाभी रानू घोष, मां मुक्ति घोष और भतीजी शुक्ला घोष भी झुलस गयी. परिवार के सभी सदस्यों को शक्तिगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां राखी, रानू और मुक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल शुक्ला को बुधवार सुबह कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कई दिनों से राखी का अपने ससुरालवालों के साथ विवाद चल रहा था. आये दिन हो रहे इस कलह को सुलझाने के लिए मंगलवार की रात राखी की मां मुक्ति घोष बेटी के ससुराल पहुंची थी. ससुरालवालों से बातचीत के दौरान बात और बिगड़ती देख राखी ने अपने शरीर में आग लगा ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement