18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार्ल्स कोरिया से बहुत कुछ सीखने को मिला

कोलकाता : सॉल्टलेक का सिटी सेंटर मॉल आज महानगर की युवा पीढ़ी का पसंदीदा शॉपिंग मॉल बन गया है. इस मॉल की डिजाइन व स्ट्रक्चर चार्ल्स कोरिया ने तैयार किया था. उनकी स्मृति में एक वार्षिक मेमोरियल व्याख्यान का आयोजन सॉल्टलेक के सिटी सेंटर में शनिवार को किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के […]

कोलकाता : सॉल्टलेक का सिटी सेंटर मॉल आज महानगर की युवा पीढ़ी का पसंदीदा शॉपिंग मॉल बन गया है. इस मॉल की डिजाइन व स्ट्रक्चर चार्ल्स कोरिया ने तैयार किया था. उनकी स्मृति में एक वार्षिक मेमोरियल व्याख्यान का आयोजन सॉल्टलेक के सिटी सेंटर में शनिवार को किया गया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उद्योगपति हर्ष नेवटिया ने कहा कि चार्ल्स ने एक यूनिक शॉपिंग मॉल, सिटी सेंटर (साल्टलेक) तैयार कर कोलकातावासियों को एक खूबसूरत तोहफा दिया है. वे एक महान मेंटर व प्रेरक व्यक्तित्व थे. उनके अंदर अद्भुत रचनात्मकता थी. मॉल की रूपरेखा के समय बातचीत के दाैरान कई बार उन्हें श्री कोरिया से डांट भी खानी पड़ी लेकिन उनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिला. वह अनुभव वे भूल नहीं सकते हैं.

आर्किटेक्ट के इस मास्टर के पास पर्यावरण फ्रेंडली रणनीति के साथ काम करने का हुनर भी था. वे भारत में इस तरह के आर्किटेक्चरल मॉडल तैयार करना चाहते थे, जिससे प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते हुए इको-फ्रेंडली परिवेश में डेवलपर्स निर्माण कार्य कर सकें. आज इसी सिटी सेंटर में उनकी याद में यह आयोजन किया गया है, यह खुशी की बात है. ऐसे आयोजन से आर्किटेक्ट पर आैर भी कई काम व अनुसंधान करने में सहयोग मिलेगा. यहां मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जानेमाने आर्किटेक्ट सोलानो बेनीटेज ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि प्राकृतिक वातावरण के बीच तैयार किये जाने वाले डिजाइन लोगों को काफी आकर्षित करते हैं.

ऐसे स्थान लोगों के पसंदीदा केंद्र बन जाते हैं. श्री बेनीटेज को बेहतरीन काम के लिए वेनिस में हाल ही में प्रतिष्ठित गोल्डन लॉयन अवॉर्ड दिया गया है. अलग ढंग से तैयार किये गये उनके स्ट्रक्चर न्यूनतम-दाम की सामग्री के उपयोग के कारण ज्यादा लोकप्रिय हुए हैं. कार्यक्रम में मोनिका कोरिया, श्री कोरिया के जमाई व हारवर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ डिजाइन के प्रोफेसर राहुल मेहरोत्रा ने आर्किटेक्ट व्यवसाय से जुड़ी जानकारियां साझा की.

उन्होंने कहा कि श्री कोरिया की यात्रा से नये आर्किटेक्ट को भी बहुत सीखने को मिलेगा. उन्हें बंगाल व कोलकाता से विशेष लगाव था, यही कारण है कि उन्होंने सिटी सेंटर का डिजाइन तैयार किया. कार्यक्रम में कई गणमान्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें