प्राथमिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि एक से डेढ़ हजार रुपये में वह लोगों के लाइसेंस बनाते थे. उनके पास से जब्त लाइसेंस बेलतल्ला, बैरकपुर व हावड़ा मोटरव्हीकल्स के हैं. इसके अलावा उन्हेंं यह भी जानकारी मिली है कि यह गिरोह जब्त मशीन की मदद से पासपोर्ट भी बनाता था, लेकिन उनके पास से कोई नकली पासपोर्ट पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. नकली पासपोर्ट बनाने के बारे में दोनों से पूछताछ हो रही है. अब तक वे कितने जाली लाइसेंस बना चुके थे, इस बारे में भी दोनों से पूछताछ की जा रही है.
Advertisement
जेरॉक्स दुकान में बनता था नकली ड्राइविंग लाइसेंस
कोलकाता: जेरॉक्स दुकान की आड़ में चल रहे नकली ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के गिरोह का परदाफास करते हुए सीआइडी की टीम ने उत्तर 24 परगना के बरानगर से दो भाइयों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार भाइयों के नाम सरत दास और बसंत दास हैं. दोनों से पूछताछ कर सीआइडी की टीम ने […]
कोलकाता: जेरॉक्स दुकान की आड़ में चल रहे नकली ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के गिरोह का परदाफास करते हुए सीआइडी की टीम ने उत्तर 24 परगना के बरानगर से दो भाइयों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार भाइयों के नाम सरत दास और बसंत दास हैं. दोनों से पूछताछ कर सीआइडी की टीम ने संजय दत्ता नाम के उनके एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया है. तीनों मिलकर नकली लाइसेंस का धंधा काफी दिनों से कर रहे थे. उनके पास से 163 नकली ड्राइविंग लाइसेंस, एक लैपटॉप और पैनकार्ड तैयार करने की मशीन जब्त की गयी है. तीनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
इस मामले डीआइजी सीआइडी (ऑपरेशन) दिलीप अदक ने बताया कि बरानगर में एक जेरॉक्स की दुकान चलाने की आड़ में नकली ड्राइविंग लाइसेंस बनाये जाने की जानकारी हमें काफी पहले से मिल रही थी. लिहाजा सीआइडी की एक टीम ने वहां छापेमारी की और दुकान से 163 जाली लाइसेंस जब्त किये गये. उस दुकान में यह गिरोह नकली पैनकार्ड भी बनाता था. दुकान के अंदर से एक पैनकार्ड बनाने की मशीन भी जब्त की गयी है.
प्राथमिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि एक से डेढ़ हजार रुपये में वह लोगों के लाइसेंस बनाते थे. उनके पास से जब्त लाइसेंस बेलतल्ला, बैरकपुर व हावड़ा मोटरव्हीकल्स के हैं. इसके अलावा उन्हेंं यह भी जानकारी मिली है कि यह गिरोह जब्त मशीन की मदद से पासपोर्ट भी बनाता था, लेकिन उनके पास से कोई नकली पासपोर्ट पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. नकली पासपोर्ट बनाने के बारे में दोनों से पूछताछ हो रही है. अब तक वे कितने जाली लाइसेंस बना चुके थे, इस बारे में भी दोनों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement