हाल ही में आशुतोष कॉलेज में छात्रा पर कथित हमले की घटना घटी थी. ऐसी ही स्थिति अन्य कॉलेजों में भी देखी जा रही है. यदि घटनाओं को लेकर प्रशासन सजग नहीं होता है, तो डीवाइएफआइ कोलकाता जिला कमेटी व्यापक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होगी.
Advertisement
डीवाइएफआइ ने दी आंदोलन की चेतावनी
कोलकाता. राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में अराजकता का आरोप लगाते हुए डीवाइएफआइ की ओर से व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. डीवाइएफआइ की कोलकाता जिला कमेटी के नेता इंद्रजीत घोष ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2011 में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही शैक्षणिक संस्थानों की गरिमा प्रभावित हो […]
कोलकाता. राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में अराजकता का आरोप लगाते हुए डीवाइएफआइ की ओर से व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. डीवाइएफआइ की कोलकाता जिला कमेटी के नेता इंद्रजीत घोष ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2011 में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही शैक्षणिक संस्थानों की गरिमा प्रभावित हो रही है.
वामपंथी महिला संगठनों का धरना-प्रदर्शन आज
राज्य में महिलाओं और बच्चों पर होनेवाले आपराधिक मामलों के खिलाफ वामपंथी महिला संगठनों की ओर से बुधवार को महानगर में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. धरना-प्रदर्शन अपराह्न करीब दो बजे रानी रासमणि एवेन्यू के निकट होगा जो शाम करीब चार बजे तक चलेगा. धरना-प्रदर्शन का आह्वान करनेवाले संगठनों में अखिल भारतीय गणतांत्रिक महिला समिति, पश्चिम बंग महिला समिति, अग्रगामी महिला समिति और निखिल बंग महिला संघ शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement