जानकारी के मुताबिक, जयप्रकाश सिंह (38) प्राइवेट ट्यूटर है. वह छठवीं कक्षा में पढ़ने वाली पीड़िता को ट्यूशन पढ़ाने घर आता था. आरोप है कि सोमवार की रात उसने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की. छात्रा ने घरवालों को यह बात बतायी. इसके बाद घरवालों ने शिक्षक के खिलाफ श्रीरामपुर महिला थाना में शिकायत दर्ज करायी.
छात्रा के घरवालों ने बताया कि जयप्रकाश बच्ची को पढ़ाने घर आता था. सोमवार को बच्ची को कमरे में अकेला पाकर अश्लील हरकत करने लगा. इसकी जानकारी जब बच्ची ने दी तो हमारे होश उड़ गये. हमने तुरंत थाना में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.