इस अवसर पर श्री मोल्ला ने कहा कि पावरोटी खाना मानव शरीर के लिए हानिकारक नहीं है. खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने कहा कि उनकी जानकारी में आज तक पावरोटी खाने से किसी को भी कैंसर नहीं हुआ है. मेरे परिवार के लोग भी पावरोटी खाते हैं. राज्य में चार हजार से अधिक बेकरी है. बेकरी उद्योग से दस लाख से अधिक लोग जुड़े हुए हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में सेंटर फोर साइंस एंड इनवारन्मेंट (सीएसई) ने दिल्ली से संग्रह किये गये पावरोटी के नमूनों को लेकर एक टेस्ट करवाया था, जिसमें पोटाशियम ब्रोमेट या पोटाशियम आयोडेट नामक केमिकल पाया गया था, जिससे कैंसर होने की आशंका रहती है.