हुगली : कुछ दिनों से हत्या, लूट, चोरी व रेप की घटनाओं ने जिले में दहशत फैला दी है. पुलिस की अनदेखी के चलते हालात ऐसे हो गये हैं कि कहीं पर दिनदहाड़े हत्या, तो कहीं लूट व रेप की वारदातें सामने आ रही हैं. बदमाश बेखौफ होकर अपने घरों में हथियार व नशीले पदार्थों का कारोबार करते हैं, इसका अंदाजा शनिवार को हथियारों का जखीरा और भारी मात्रा मे गांजा के साथ पकड़े गये एक बदमाश से लगाया जा सकता है.
शनिवार को श्रीरामपुर थाना पुलिस ने अपराधी पंकज धारा उर्फ़ पाखी को हथियारों के जखीरा के साथ पकड़ा. पुलिस के अनुसार उक्त अपराधी को श्रीरामपुर के माहेश, आखारबाटी लेन स्थित उसके मकान से शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया. तलाशी में तीन नाइन एमएम पिस्तौल, एक बड़ी देशी बंदूक, एक देशी पाइप गन समेत अन्य आग्नेयास्त्रों के साथ 12 गोली और 21 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया है.
पुलिस पर उठने लगे सवाल : शुक्रवार की रात पाखी को उसके घर से हथियारों के जखीरा और भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किये जाने के बाद स्थानीय लेागों का कहना है कि इस अपराधी को पहले क्याें नही पकड़ा गया. यदि पुलिस पाखी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज देती, तो शायद कई घटनाएं न घटतीं. आरोप है कि पाखी के कई साथी पाखी के कहने पर हत्या, लूट, चोरी व अन्य घटनाओं को अंजाम देते हैं.
हावड़ा के व्यवसायी की हत्या का है आरोपी
पुलिस ने बताया 31 जनवरी को श्रीरामपुर के लंका बागान इलाके में हावड़ा के डोमजूर इलाके के व्यवसायी विश्वजीत बनर्जी की हत्या हुई थी. इसका आरोपी भी पाखी है. घटना के बाद वह फरार चल रहा था.
पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई बार दबिश दी, लेकिन काेई कामयाबी नहीं मिल पा रही थी. शुक्रवार की रात पकड़े जाने के बाद पुलिस पाखी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों को पकड़ने की रणनीति बना रही है. शनिवार को पाखी को चुचुड़ा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.