Advertisement
बीएसएफ जवान का अब तक कोई सुराग नहीं
जलपाईगुड़ी: इस महीने की एक तारीख से लापता सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 13वीं बटालियन के जवान शेम्बाडे सुदाम का कोई अता-पता नहीं है. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह 15 दिनों की छुट्टी लेकर अपने घर के लिए रवाना हुआ था, लेकिन अब तक न तो वह घर ही पहुंचा है और न […]
जलपाईगुड़ी: इस महीने की एक तारीख से लापता सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 13वीं बटालियन के जवान शेम्बाडे सुदाम का कोई अता-पता नहीं है. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह 15 दिनों की छुट्टी लेकर अपने घर के लिए रवाना हुआ था, लेकिन अब तक न तो वह घर ही पहुंचा है और न ही विभाग को अपने संबंध में कोई जानकारी दी है.
बीएसएफ सूत्रों ने बताया है कि वह जवान एक तारीख को कामाख्या एक्सप्रेस से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से हावड़ा के लिए रवाना हुआ था. अगले दिन उसके घर पहुंचने की बात थी. लेकिन वह अब तक घर नहीं पहुंचा है. सात तारीख को उसके परिवार के सदस्यों ने 13वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट को मोबाइल फोन पर इस बात की जानकारी दी. उसके बाद से ही बीएसएफ में खलबली है. बीएसएफ ने अपनी ओर से भी थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. बीएसएफ सूत्रों ने आगे बताया है कि लापता जवान मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला है.
वह न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जाकर अन्य ट्रेन से हिंगोली जाता. उसका घर मूल रूप से हिंगोली जिले के बासमात थाना अंतर्गत कुरूंदा है. 39 वर्षीय इस जवान के अचानक लापता हो जाने से परिवार वाले काफी परेशान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement