श्री मन्नान के साथ दीपा दासमुंशी और अबु हासेम खान चौधरी भी थे. श्री मन्नान ने श्री गांधी को बताया कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ मजबूत विपक्ष खड़ा करने और जनता के बीच में अपना आधार और मजबूत करने के लिए वाममोरचा के साथ गंठबंधन जरूरी है.
इसके अलावा श्री मन्नान का कहना था कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस व भाजपा का गुप्त समझौता है. केंद्र में भाजपा नेतृत्ववाली एनडीए सरकार की नीतियों से महंगाई बढ़ी है. देश को टुकड़े-टुकड़े करने की साजिश रची जा रही है. अतीत को भुला कर वाममोरचा के साथ मिल कर इसका मुकाबला करना होगा. पूर्व में गलती हुई कि यह गंठबंधन विलंब से हुआ. लोगों के बीच में जाकर अपनी स्थिति को स्पष्ट करना होगा. उल्लेखनीय है कि श्री मन्नान ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी.