आशंका व्यक्त की जा रही है कि नाले में गिरने के बाद भी वृद्धा होश में होगी. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि प्राॅपर्टी को लेकर वृद्ध का एक प्रमोटर के साथ विवाद था. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने मंगलवार को उक्त प्रमोटर व उसके कुछ साथियों से भी घंटों पूछताछ की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले के हर पहलुओं की जांच की जा रही है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.
Advertisement
फॉरेंसिक टीम ने लिया घटनास्थल का जायजा
कोलकाता. भवानीपुर थाना के बकुलतल्ला रोड स्थित दो मंजिली इमारत के निचले तल्ले से संदिग्ध अवस्था में सुनंदा गांगुली नामक वृद्धा का शव बरामद किये जाने मामले की जांच में पुलिस कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है. सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को घटनास्थल का फोरेंसिक की टीम ने जायजा लिया व जांच के लिए […]
कोलकाता. भवानीपुर थाना के बकुलतल्ला रोड स्थित दो मंजिली इमारत के निचले तल्ले से संदिग्ध अवस्था में सुनंदा गांगुली नामक वृद्धा का शव बरामद किये जाने मामले की जांच में पुलिस कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है. सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को घटनास्थल का फोरेंसिक की टीम ने जायजा लिया व जांच के लिए कुछ नमूने संग्रह किये. इसके अलावा पुलिस की ओर से खुद ही हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जांच के तहत पुलिस ने स्थानीय कुछ लोगों से पूछताछ की है.
सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में पता चला है कि सुनंदा के सिर पर खून जम गया था साथ ही उसके दाहिने हाथ में जख्मों के निशान मिले हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि वृद्धा का शव जिस अवस्था में और जिस नाले से बरामद किया गया वहां कोई खुद से नहीं गिर सकता है. यही वजह है कि पुलिस की ओर से खुद ही हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार की सुबह करीब नौ बजे से ही सुनंदा अपना फोन नहीं उठा रही थी. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में सुनंदा की श्वांस नली में कीचड़ मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement