इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया. लोगों ने इमारत का निर्माण करनेवाली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस के समझाने के बाद लोग शांत हुए.
घर के पास ही स्थित निर्माणाधीन इमारत परिसर में जाने पर जमील ने बोरिंग के लिये बनाये गये करीब 7/8 फीट गहरे गड्ढे के निकट अपने बेटे की चप्पल को पड़ा देखा. उसे समझते देर नहीं लगी कि बेटा शायद पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गया होगा. बेटे को पानी से भरे गड्ढे से निकालने के बाद वह उसे सीएनएमसी अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टि की. सात वर्षीय अब्दुल की मौत की खबर फैलते ही काॅलिन लेन के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. वे निर्माणाधीन इमारत के निकट विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस मामले में मृतक के परिजनों की ओर से स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.