पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार दर से काफी कम कीमत पर यह सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. यह योजना पांच जून से छह जुलाई तक चलेगी. इस दौरान दो बार यह रमजान स्पेशल पैकेट लोग राशन दुकानों से दो बार हासिल कर सकते हैं. इस योजना के बारे में खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने बताया कि हम लोगों ने पहले भी इस प्रकार की पहल की है, पर अब तक यह छोटे स्तर पर होता आया था, पर अब पहली बार राज्य के सभी लोगों को यह सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है.
Advertisement
राशन दुकानों में मिलेगा रमजान स्पेशल पैकेट
कोलकाता: दो रुपये प्रति किलो चावल की योजना से विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद अब राज्य की तृणमूल सरकार रमजान स्पेशल के रुप में एक नया उपहार देने जा रही है. इस योजना के तहत रमजान के पूरे महीने राज्य के सभी राशन दुकानों से रमजान स्पेशल पैकेट दिया जायेगा. स्पेशल पैकेट में […]
कोलकाता: दो रुपये प्रति किलो चावल की योजना से विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद अब राज्य की तृणमूल सरकार रमजान स्पेशल के रुप में एक नया उपहार देने जा रही है. इस योजना के तहत रमजान के पूरे महीने राज्य के सभी राशन दुकानों से रमजान स्पेशल पैकेट दिया जायेगा.
स्पेशल पैकेट में क्या-क्या
इस विशेष पैकेट में एक किलो मैदा, आधा किलो चीनी, आधा किलो चना एवं एक लीटर सरसों का तेल रहेगा. इस परियोजना के लिए राज्य सरकार ने 14 करोड़ का फंड दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक इन सामग्रियों को इकट्ठा करने का काम शुरू कर दिया है. इस योजना का सबसे अच्छा पहलू यह है कि रमजान स्पेशल पैकेट केवल अल्पसंख्यकों के लिए नहीं होगा, बल्कि जिसके पास भी वैध राशन कार्ड है, वह राशन दुकानों से यह विशेष पैकेट ले सकेगा. वैसे इस रमजान स्पेशल पैकेट की कीमत क्या होगी, इस बारे में खाद्य मंत्री ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement