नक्शे में यह तय था कि पार्क सर्कस फ्लाईआेवर को एजेसी बोस रोड फ्लाईआेवर से जोड़ दिया जायेगा. इसके लिए एक विंग तैयार किये जाने की योजना थी, पर विंग के निर्माण का काम पूरा होने से पहले ही पिछले वर्ष पार्क सर्कस फ्लाईआेवर को चालू कर दिया गया. उदघाटन के बाद से ही ट्रैफिक जाम ने शहर के इस नवनिर्मित फ्लाईआेवर की हवा निकाल कर रख दी. एक तरह से यह फ्लाईआेवर अचल हो गया था. पर अब उस विंग के निर्माण का काम लगभग पूरा हो गया है.
इससे विक्टोरिया मेमोरियल से बाइपास तक फ्लाईआेवर के इस विंग को खोल दिये जाने से ट्रैफिक की एक बड़ी समस्या हल हो जाने की संभावना है. इस नये विंग की लंबाई 900 मीटर है. शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि हमारी योजना इसे आम लोगों के लिए अगस्त से खोल दिये जाने की है. हम लोग दोनों विंग का काम एक साथ आरंभ करना चाहते थे, पर पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी. पुलिस का कहना था कि दोनों विंग का निर्माण एक साथ आरंभ करने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जायेगी. इसलिए हम लोगों ने पहले विंग को चालू करने के बाद दूसरे विंग का काम शुरू करने का फैसला किया है. उम्मीद है कि इससे शहर वासियों को काफी सुविधा होगी.