24 घंटे के अंदर ही इन्हें फिर से दूसरे विभाग व पद पर भेजा गया. नये सर्कुलर के अनुसार, नगरपालिका विभाग के प्रधान सचिव बीपी गोपालिका अब एफपीआइ एवं होर्टिकल्चर विभाग के प्रधान सचिव होंगे, जबकि आवासन विभाग के प्रधान सचिव सुब्रत विश्वास अब सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के सचिव आेंकार सिंह मीणा को नगरपालिका विभाग का सचिव बनाया गया है.
विधानसभा चुनाव से पहले भी वह इसी जिम्मेदारी को संभाल रहे थे. इन पांचों के अलावा तीन आैर आइएएस अधिकारियों के तबादले किये गये हैं. एफपीआइ व होर्टिकल्चर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सीएम बछावत को उपभोक्ता मामलों के विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एमडी संघमित्रा घोष अब आरआर एंड आर विभाग की सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगी. उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एमडी पद का अतिरिक्त भार भी सौंपा गया है. वहीं हुगली की डीएम मुक्ता आर्य को इसी पद पर जलपाईगुड़ी भेज दिया गया है.