कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज राज्य सचिवालय में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करके राजरहाट टाउनशिप में उनकी आगामी स्कूल परियोजना पर चर्चा की.
राज्य के युवा मामलों के मंत्री अरुप बिस्वास ने इसकी पुष्टि करते हुए पीटीआई से कहा, ‘‘गांगुली ने अपनी स्कूल परियोजना पर चर्चा के लिए 30 मिनट बिताए. पूर्व भारतीय कप्तान मुख्यमंत्री से तीसरी बार मिलने आए हैं.’’ इससे पहले, उच्चतम न्यायालय साल्ट लेक के सीए ब्लाक में वाममोर्चा सरकार द्वारा गांगुली को जमीन का आवंटन रदद कर दिया गया था.
गांगुली को झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने मई 2011 में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 2000 में उन्हें जमीन के आवंटन को रद्द कर दिया था. हालांकि वर्तमान सरकार ने गांगुली को स्कूल की स्थापना के लिए दो एकड़ की वैकल्पिक जमीन सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.