Advertisement
दुष्कर्म के आरोप में चिकित्सक गिरफ्तार
पार्क सर्कस क्षेत्र की घटना कोलकाता : कहते हैं चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है, लेकिन महानगर में एक ऐसी घटना घटी, जिससे चिकित्सकों की छवि धूमिल हुई है. एक मरीज से दुष्कर्म करने का आरोप चिकित्सक पर लगा है. पुलिस ने उक्त चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बेनियापुकुर थाना क्षेत्र के […]
पार्क सर्कस क्षेत्र की घटना
कोलकाता : कहते हैं चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है, लेकिन महानगर में एक ऐसी घटना घटी, जिससे चिकित्सकों की छवि धूमिल हुई है. एक मरीज से दुष्कर्म करने का आरोप चिकित्सक पर लगा है. पुलिस ने उक्त चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बेनियापुकुर थाना क्षेत्र के पार्क सर्कस इलाके की है.
आरोपी का नाम डॉ एसएच वारसी बताया गया है. पीड़िता ने घटना की जानकारी एक महिला चिकित्सक को दी थी. आरोप है कि महिला चिकित्सक ने भी मामले को दबाने की कोशिश की. पीड़िता के परिजनों को जब इस घटना का पता चला, तो उन्होंने बेनियापुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चिकित्सक को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है.
क्या है घटना
आरोपी पार्क सर्कस इलाके के चार नंबर ब्रिज के निकट स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में चिकित्सक है. सूत्रों के अनुसार 26 मई को 24 वर्षीया महिला मरीज आंखों की किसी बीमारी को लेकर अस्पताल में भरती हुई थी. आरोप है कि चिकित्सीय जांच के नाम पर चिकित्सक ने कमरे से नर्स को बाहर जाने को कहा. उसके बाद आरोपी ने मरीज से दुष्कर्म किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement