Advertisement
मिर्च पाउडर फेंक कर जेवरात लूटे
कोलकाता: बड़ाबाजार इलाके में एक कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंकर बदमाश उसके हाथों से 450 ग्राम सोने के जेवरात लेकर फरार हो गये. घटना बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके के कन्नूलाल लेन में सुबह 10.30 बजे की है. इसकी खबर जेवरात बनानेवाली कंपनी के दफ्तर के मालिक को मिलने पर इसकी शिकायत पोस्ता थाने […]
कोलकाता: बड़ाबाजार इलाके में एक कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंकर बदमाश उसके हाथों से 450 ग्राम सोने के जेवरात लेकर फरार हो गये. घटना बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके के कन्नूलाल लेन में सुबह 10.30 बजे की है. इसकी खबर जेवरात बनानेवाली कंपनी के दफ्तर के मालिक को मिलने पर इसकी शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बड़ाबाजार इलाके के सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट में सोने के बार से जेवरात बनाने का कारखाना है. उसी कंपनी का दफ्तर कन्नूलाल लेन में है. कारखाने में निर्मित जेवरात को रोजाना कारीगर दफ्तर में लाकर रखते हैं.
मंगलवार सुबह भी हरिराम गोयनका स्ट्रीट में एक कर्मचारी निर्मित तकरीबन 450 ग्राम जेवरात को दफ्तर में लाने के लिए कारखाने से निकला था. उसका आरोप है कि कन्नूलाल लेन में पहुंचते ही दो युवक उसके पास आये और उसकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया. काफी जलन के कारण उसके हाथों से जेवरात का पैकेट छूट गया और दोनों जेवरात का पैकेट लेकर वहां से भाग निकले. इसकी खबर दफ्तर के मालिक को मिलने पर उस कारीगर को साथ लेकर वह पोस्ता थाने में पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज करायी.
प्राथमिक जांच में पुलिस ने उस इलाके का दौरा किया, जहां यह घटना घटी थी. वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गयी. इस पर पुलिस को घटनास्थल में मिर्च पाउडर भी सड़क पर पड़ा हुआ मिला है. लेकिन कोई भी प्रत्यक्षदर्शी कुछ कहने से कतरा रहा है. पुलिस को कुछ लोगों ने बयान में बताया कि एक युवक को आंखों में मिर्च पाउडर साफ करते हुए उसने देखा था, लेकिन कहां उस युवक के आंखों में कितने मिर्च पाउडर फेंका गया, इसका उसे पता नहीं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसे कर्मचारी के बयान पर शक हो रहा है, इसके कारण लगातार थाने में पूछताछ कर उससे घटना की सच्चाई जानने की कोशिश की जा रही थी.
पहले भी हो चुकी ऐसी घटना
इससे पहले भी बड़ाबाजार इलाके में स्वर्ण व्यापार से जुड़े व्यापारी कई बार बदमाशों के वारदातों का शिकार बन चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था काफी आरोप के बावजूद इलाके में सख्त नहीं की गयी है. इसके कारण मंगलवार को फिर से इस तरह की घटना घटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement