राज्य में हवा में नमी की मात्रा काफी बढ़ गयी है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि रोनू का प्रभाव खत्म होने के बावजूद भारत के पूर्व से पश्चिम हिस्से तक निम्न दबाव की एक रेखा तैयार हुई है जो रविवार को पश्चिम बंगाल के गांगेय इलाकों तक पहुंच गयी. निम्न दबाव की यह रेखा समुद्र तट से 900 मीटर ऊपर स्थित है.
इसके फलस्वरूप समुद्र से निकल रही जलीय वाष्प से बादल तैयार हो रहे हैं जिससे महानगर समेत राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही है.