किसी तरह से स्थिति को शांत किया गया. सोमवार सुबह फिर से इसी विवाद को लेकर दोनों गुट फिर से आमने-सामने आ गये और एक दूसरे को अपशब्द कहने लगे. इसकी खबर पाकर नदियाल थाने के अतिरिक्त प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स वहां पहुंचा. पुलिस को देखते ही लोग और भी उग्र हो गये और पथराव शुरू कर दिया. गुस्साए लोगों ने वहां खड़ी दो वाहनों में तोड़फोड़ की. आसपास की आठ से 10 दुकानों को भी तोड़फोड़ की गयी. खबर पाकर डीसी पोर्ट के दफ्तर से अतिरिक्त फोर्स को वहां भेज कर स्थिति को काबू में किया गया. जख्मी पुलिस वालों का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से वहां पुलिस की अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पार्किंग विवाद में पोर्ट के नदियाल इलाके में झड़प
कोलकाता. पार्किंग विवाद को लेकर नदियाल इलाके में दो गुट आपस में भिड़ गये. घटना नदियाल इलाके के घेसेर माठ में सोमवार सुबह की है. इस घटना की खबर पाकर नदियाल थाने के अतिरिक्त प्रभारी तपन कुमार मंडल व एक कांस्टेबल वहां पहुंचे और स्थिति को काबू में करते खुद में गंभीर रूप से जख्मी […]
कोलकाता. पार्किंग विवाद को लेकर नदियाल इलाके में दो गुट आपस में भिड़ गये. घटना नदियाल इलाके के घेसेर माठ में सोमवार सुबह की है. इस घटना की खबर पाकर नदियाल थाने के अतिरिक्त प्रभारी तपन कुमार मंडल व एक कांस्टेबल वहां पहुंचे और स्थिति को काबू में करते खुद में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार रात को नदियाल इलाके के घेसेर माठ के पास एक पार्किंग स्टैंड में खड़ी कार का शीशा टूट गया था. इसे लेकर इलाके के दो गुटों में कहासुनी हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement